Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • स्कॉलरशिप के लिए 1188 छात्रों ने फर्जी आय प्रमाणपत्र दिया

स्कॉलरशिप के लिए 1188 छात्रों ने फर्जी आय प्रमाणपत्र दिया

बुलंदशहर. उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में स्कॉलरशिप पाने के लिए 1188 छात्र-छात्राओं ने फर्जीवाड़ा किया. उन्होंने फॉर्म के साथ फर्जी आय प्रमाणपत्र लगा, मगर स्कॉलरशिप जारी होने से पहले ही सॉफ्टवेयर ने चोरी पकड़ ली.

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: April 12, 2015 14:15:49 IST

बुलंदशहर. उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में स्कॉलरशिप पाने के लिए 1188 छात्र-छात्राओं ने फर्जीवाड़ा किया. उन्होंने फॉर्म के साथ फर्जी आय प्रमाणपत्र लगा, मगर स्कॉलरशिप जारी होने से पहले ही सॉफ्टवेयर ने चोरी पकड़ ली. इस मामले पर जिला समाज कल्याण अधिकारी पी.बी. पांडेय ने बताया कि कम आय वर्ग वाले अभिभावकों के बच्चों को कक्षा नौ से 10 तक और कक्षा 11 से 12वीं तक वजीफा दिया जाता है.

इसी के लिए शैक्षिक सत्र 2014-15 में कक्षा नौ और 10 के स्टूडेंट्स ने स्कॉलरशिप के लिए समाज कल्याण विभाग में आवेदन किया था, जिसमें सामान्य वर्ग के 540 स्टूडेंट्स, एससी वर्ग के 6779 स्टूडेंट्स और एसटी वर्ग के 36 स्टूडेंट्स थे. सामान्य वर्ग के 474 स्टूडेंट्स के कागजात के साथ फर्जी आय प्रमाणपत्र लगाए गए थे. इसमें एससी वर्ग के 6076 स्टूडेंट्स के फॉर्म सही थे पर शेष 703 छात्र छात्राओं को ‘संदिग्ध’ की श्रेणी में डालकर उनके फॉर्म रद्द कर दिए गए हैं. एसटी वर्ग के 11 फॉर्मो में भी फर्जीवाड़ा मिला है. स्कॉलरशिप के लिए कुल 1188 विद्यार्थियों ने फर्जीवाड़ा किया है.

IANS

Tags