Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • फिर नक्सली वारदात, आग के हवाले कर दी 17 गाड़ियां

फिर नक्सली वारदात, आग के हवाले कर दी 17 गाड़ियां

रायपुर. छत्तीसगढ़ में 24 घंटे के भीतर नक्सलियों ने दूसरा हमला किया है. बस्तर जिले के कांकेर में रविवार को नक्सलियों ने खनन कार्य में लगे 17 वाहन जला दिए. इससे पहले शनिवार को सुकमा के पिड़मेल इलाके में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में सात जवान शहीद हो गए जबकि 12 जख्मी हो गए थे. […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: April 12, 2015 17:38:56 IST

रायपुर. छत्तीसगढ़ में 24 घंटे के भीतर नक्सलियों ने दूसरा हमला किया है. बस्तर जिले के कांकेर में रविवार को नक्सलियों ने खनन कार्य में लगे 17 वाहन जला दिए. इससे पहले शनिवार को सुकमा के पिड़मेल इलाके में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में सात जवान शहीद हो गए जबकि 12 जख्मी हो गए थे. इन जवानों के शव 28 घंटे बाद घटनास्थल से लाए जा सके.

कांकेर के पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह मीणा ने बताया कि सशस्त्र नक्सलियों ने कोरार पुलिस थाने के अंतर्गत बरबसपुर लौह अयस्क खदान स्थल पर धावा बोल दिया. उन्होंने मजदूरों को वहां से भगा दिया और खनन कार्य में लगे 17 वाहनों में आग लगा दी. इसके बाद नक्सली जंगलों में भाग गए. सूचना मिलते ही पुलिस टीम घटना-स्थल पहुंची और ट्रकों, खनन मशीनों और जेसीबी को जली हालत में पाया. नक्सलियों की धरपकड़ के लिए इलाके में तलाशी अभियान शुरू की गई है.

IANS

Tags