Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • कई बैंकों ने होम लोन सस्ता किया, 15 अप्रैल से मिलेगा लाभ

कई बैंकों ने होम लोन सस्ता किया, 15 अप्रैल से मिलेगा लाभ

मुंबई. भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा वित्तीय कंपनियों को ब्याज दर में कटौती का लाभ आम ग्राहकों तक पहुंचाने का निर्देश दिए जाने के कुछ दिनों बाद कई कर्जदाता कंपनियों ने अपनी ब्याज दरें घटा दी है.

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: April 14, 2015 12:52:15 IST

मुंबई. भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा वित्तीय कंपनियों को ब्याज दर में कटौती का लाभ आम ग्राहकों तक पहुंचाने का निर्देश दिए जाने के कुछ दिनों बाद कई कर्जदाता कंपनियों ने अपनी ब्याज दरें घटा दी है. वाणिज्यिक बैंक आईसीआईसीआई बैंक ने सभी पुराने और नए ग्राहकों के लिए अपनी दर 25 आधार अंक घटा दी. बैंक की नई दर 9.90 फीसदी रहेगी और 14 अप्रैल से प्रभावी होगी.

बैंक ने कहा कि महिला ग्राहकों और कमजोर तबके के ग्राहकों के लिए यह दर 9.85 फीसदी रहेगी. देश की दूसरी सबसे बड़ी आवास ऋण कंपनी ‘हाउसिंग फायनेंस कॉरपोरेशन लिमिटेड’ (डीएचएफएल) ने भी अपनी दरें संशोधित कर 9.90 फीसदी कर दी, जो 15 अप्रैल से प्रभावी होगी. 12 अप्रैल को भारतीय स्टेट बैंक ने भी अपनी ब्याज दर 25 आधार अंक घटा दी थी. वहीं देश की सबसे बड़ी मोर्टगेज कंपनी एचडीएफसी लिमिटेड ने आवास पर लगने वाली ब्याज दर 0.2 फीसदी घटाकर 9.90 फीसदी कर दी थी. 

IANS

 

Tags