Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • उमा भारती की सीट नहीं बचा पाई बीजेपी, सपा की उर्मिला जीतीं

उमा भारती की सीट नहीं बचा पाई बीजेपी, सपा की उर्मिला जीतीं

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के महोबा जिले की चरखारी विधानसभा सीट के लिए हुए उपचुनाव में समाजवादी पार्टी (सपा) की प्रत्याशी उर्मिला राजपूत ने 40 हजार से अधिक वोटों से जीत दर्ज की है.

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: April 15, 2015 11:22:42 IST

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के महोबा जिले की चरखारी विधानसभा सीट के लिए हुए उपचुनाव में समाजवादी पार्टी (सपा) की प्रत्याशी उर्मिला राजपूत ने 40 हजार से अधिक वोटों से जीत दर्ज की है. उर्मिला राजपूत को 82,159 वोट मिले. दूसरे नंबर पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अखिल गंगाचरण राजपूत रहे, जिन्हें 40,862 वोट मिले. कांग्रेस के रामजीवन यादव 36,513 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहे. 

उमा भारती पहले चरखारी से विधायक थीं. उनके सांसद बनने के बाद यह सीट खाली हुई थी. उपचुनाव में सपा के कप्तान सिंह राजपूत यहां से विधायक निर्वाचित हुए थे. कुछ दिन पहले हत्या के आरोप में उन्हें उम्रकैद हो गई, इस वजह से यहां फिर उपचुनाव कराना पड़ा. उर्मिला राजपूत हत्या के आरोप में जेल गए सपा के चरखारी से विधायक रहे कप्तान सिंह राजपूत की पत्नी हैं. उनके जेल जाने के बाद सपा ने उनके परिवार पर भरोसा दिखाया और उनकी पत्नी को टिकट दिया. उर्मिला राजपूत ने सपा प्रत्याशी के तौर पर पहली बार राजनीति में कदम रखा और भारी मतों से जीत हासिल की.

IANS

Tags