Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • ऑपरेशन मुस्कान से 3 माह में मिले 1911 लापता बच्चे

ऑपरेशन मुस्कान से 3 माह में मिले 1911 लापता बच्चे

भोपाल. मध्य प्रदेश में गुम हुए बच्चों का पता लगाने के लिए आपरेशन मुस्कान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत प्रदेश पुलिस ने तीन माह में 1911 बच्चों को खोजकर उनके घरों तक पहुंचाया है.

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: April 15, 2015 15:04:11 IST

भोपाल. मध्य प्रदेश में गुम हुए बच्चों का पता लगाने के लिए आपरेशन मुस्कान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत प्रदेश पुलिस ने तीन माह में 1911 बच्चों को खोजकर उनके घरों तक पहुंचाया है. अपराध अनुसंधान विभाग (सीआईडी) के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक जी़ पी़ सिंह ने बुधवार को बताया कि प्रदेश में पुलिस द्वारा गुमशुदा बच्चों का पता लगाकर उन्हें उनके परिजनों को सौंपने के लिए चलाए गए अभियान में तीन माह में 1911 बच्चों को उनके परिजनों को सौंपा गया है, इनमें 526 बालक और 1385 बालिकाएं हैं.

सिंह के मुताबिक मार्च माह में 516 बालिकाओं सहित कुल 710 बच्चों को उनके घर पहुंचाया गया है. इसी प्रकार, फरवरी माह में 136 बालकों और 354 बालिकाओं को तथा जनवरी माह में 196 बालकों और 515 बालिकाओं को उनके परिजनों से मिलाया गया है. सिंह ने बताया कि गुम हुए बच्चों का पता लगाकर उन्हें उनके घर भेजने के लिए चलाया जा रहा आपरेशन मुस्कान जारी रहेगा.

IANS

Tags