Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • शुक्रवार को पटना पहुंचेंगे राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी

शुक्रवार को पटना पहुंचेंगे राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी अपनी दो दिवसीय बिहार यात्रा के तहत शुक्रवार शाम विशेष विमान से पटना पहुंचेंगे. प्रणब शनिवार को पटना उच्च न्यायालय के एक सौ साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित शताब्दी समारोह में भाग लेंगे. प्रणब शाम सात बजे पटना पहुंचेंगे और सीधे राजभवन जाएंगे, जहां वह रात्रि विश्राम करेंगे. वह अगले दिन शनिवार को पटना उच्च न्यायालय पहुंचेंगे, जहां शताब्दी समारोह का आयोजन किया जा रहा है.

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: April 17, 2015 07:39:10 IST

पटना. राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी अपनी दो दिवसीय बिहार यात्रा के तहत शुक्रवार शाम विशेष विमान से पटना पहुंचेंगे. प्रणब शनिवार को पटना उच्च न्यायालय के एक सौ साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित शताब्दी समारोह में भाग लेंगे. प्रणब शाम सात बजे पटना पहुंचेंगे और सीधे राजभवन जाएंगे, जहां वह रात्रि विश्राम करेंगे. वह अगले दिन शनिवार को पटना उच्च न्यायालय पहुंचेंगे, जहां शताब्दी समारोह का आयोजन किया जा रहा है.

पटना के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, राष्ट्रपति के पटना आगमन को लेकर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं. राष्ट्रपति के आगमन को लेकर पटना की यातायात व्यवस्था में भी बदलाव किया जाएगा. प्रणब पटना उच्च न्यायालय में आयोजित समारोह में भाग लेने के बाद दोपहर करीब 12 बजे दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.

Tags