Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • Road Accident: पंजाब में एक ट्रक ने ट्रैक्टर चालक को 500 मीटर तक घसीटा, मौत के बाद लोगों ने किया हंगामा

Road Accident: पंजाब में एक ट्रक ने ट्रैक्टर चालक को 500 मीटर तक घसीटा, मौत के बाद लोगों ने किया हंगामा

चंडीगढ़: पंजाब के होशियारपुर जिले में एक ट्रक ने ट्रैक्टर चालक को 500 मीटर तक घसीट ले गया और उसकी मौत गई. बताया जा रहा है कि इस घटना में ट्रैक्टर चालक के शरीर के अंग-अंग अलग दिशाओं में बिखबर गए. वहीं ट्रक चालक अपने ट्रक के साथ वहां से फरार हो गया. मृतक ट्रैक्टर […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: September 22, 2023 15:16:20 IST

चंडीगढ़: पंजाब के होशियारपुर जिले में एक ट्रक ने ट्रैक्टर चालक को 500 मीटर तक घसीट ले गया और उसकी मौत गई. बताया जा रहा है कि इस घटना में ट्रैक्टर चालक के शरीर के अंग-अंग अलग दिशाओं में बिखबर गए. वहीं ट्रक चालक अपने ट्रक के साथ वहां से फरार हो गया. मृतक ट्रैक्टर चालक की पहचान सुखदेव के रूप में हुई है. वहीं आरोपी ट्रक चालक को पुलिस ढूंढ रही है।

ट्रैक्टर को घसीटता हुआ ले गया ट्रक

इस संबंध में होशियारपुर के पुलिस अधीक्षक मेजर सिंह ने बताया कि यह दुर्घटना शनिवार को शाहपुर गांव के निकट हुई. स्टोन क्रशर से लदा एक ट्रक जो रेत से लदे ट्रैक्टर से टकरा गया. इसमें रूपनगर जिले के भंगलान खेड़ा गांव के रहने वाले सुखदेव सिंह को तेज रफ्तार ट्रक करीब 500 मीटर तक घसीटता हुआ ले गया।

गुस्साएं लोगों ने 6 घंटे तक किया हंगामा

इस बात की जानकारी जब सुखबीर के पिता को हुई तो उन्होंने ग्रामीणों के साथ मिलकर शव को सड़क पर रखकर छह घंटे तक हंगामा किया. जिसके बाद पुलिस अधीक्षक मेजर सिंह वहां पहुंचे और लोगों को समझाकर धरना खत्म करवाया. वहीं आरोपी ट्रक चालक को बहुत जल्द अरेस्ट करने की बात कही है।

न्यूजक्लिक को चीन से मिली फंडिंग? ED की जांच में बड़ा खुलासा, जानिए पूरा मामला

Tags