Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • मध्य प्रदेश: ड्यूटी कर लौट रहे पुलिसकर्मियों की कार एक तेज रफ्तार ट्रक से टकराई, तीन की मौत

मध्य प्रदेश: ड्यूटी कर लौट रहे पुलिसकर्मियों की कार एक तेज रफ्तार ट्रक से टकराई, तीन की मौत

भोपाल: मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में ड्यूटी से लौट रहे पुलिसकर्मियों की कार एक तेज रफ्तार ट्रक से जा टकराई. इसमें तीन पुलिसकर्मियों की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि एक पुलिसकर्मी बुरी तरह से घायल हो गए. वहीं इस बात की जानकारी मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे और […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: September 22, 2023 15:09:37 IST

भोपाल: मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में ड्यूटी से लौट रहे पुलिसकर्मियों की कार एक तेज रफ्तार ट्रक से जा टकराई. इसमें तीन पुलिसकर्मियों की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि एक पुलिसकर्मी बुरी तरह से घायल हो गए. वहीं इस बात की जानकारी मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल भिजवाया।

इस घटना के बाद गृहमंत्री चंद्र गुप्ता मिश्रा और सीएम शिवराज सिंह ने मृतक पुलिसकर्मियों के प्रति संवेदना व्यक्त की. दरअसल बीते एक सितंबर को खरगोन में आयोजित सिद्धनाथ महादेव के शिव डोले में ड्यूटी कर वापस सनावद लौट रहे पुलिसकर्मियों की वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इसमें सवार दो एसआई और एक आरक्षक की मौत हो गई, जबकि एक आरक्षक और एक नगर सैनिक की हालत गंभीर है।

घटनास्थल पर ही तीन पुलिसकर्मियों की मौत

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एसआई रमेश भास्करे, एसआई विमल तिवारी और आरक्षक मनोज कुमावत अपने अन्य साथियों के साथ सिद्धनाथ के शिव डोले में ड्यूटी कर रात के वक्त खरगोन से सनावद वापस लौट रहे थे. जौसे ही ग्राम बडूद के पास पहु्ंचे तो उनकी अल्टो कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई, इसमें एसआई रमेश भास्करे, विमल तिवारी और आरक्षक मनोज कुमावत की मौत हो गई. वहीं घायल आरक्षक रघुवीर और नगर सैनिक कोमल की गंभीर हालत को देखते हुए रेफर किया गया.

न्यूजक्लिक को चीन से मिली फंडिंग? ED की जांच में बड़ा खुलासा, जानिए पूरा मामला

Tags