Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • 8 साल की मन्नतों के बाद हुआ बच्चा, मां ने ही टंकी में डूबोकर मारा, कहा सपने में मिला आदेश

8 साल की मन्नतों के बाद हुआ बच्चा, मां ने ही टंकी में डूबोकर मारा, कहा सपने में मिला आदेश

जयपुरः एक मां अपने बच्चों का बुरा नही सोच सकती। ये बात अब गलत साबित होने लगी है। राजस्थान के नीमकाथाना में एक मां ने अपने ही नवजात बेटे की निर्मम हत्या कर दी। इस घटना से परिवार वालों की रूह कांप गई। पुलिस के अनुसार नीमकाथाना जिले के डाबला श्रेत्र में 19 दिन के […]

Mother Killed Son
inkhbar News
  • Last Updated: October 25, 2024 13:22:50 IST

जयपुरः एक मां अपने बच्चों का बुरा नही सोच सकती। ये बात अब गलत साबित होने लगी है। राजस्थान के नीमकाथाना में एक मां ने अपने ही नवजात बेटे की निर्मम हत्या कर दी। इस घटना से परिवार वालों की रूह कांप गई। पुलिस के अनुसार नीमकाथाना जिले के डाबला श्रेत्र में 19 दिन के नवजात बच्चे को उसकी मां ने पानी की टंकी में डूबाकर मार डाला।

पुलिस ने पूरे मामले की गुत्थी सुलझाते हुए बताया कि अंधविश्वास के चलते बच्चे की हत्या उसकी ही मां ने की थी। एएसपी गिरधारी लाल शर्मा ने बताया कि इस घटना के सामने आने के बाद सरोज के व्यवहार से हमें उस पर शक हुआ। उसे हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया, जिसके बाद सरोज को गिरफ्तार कर लिया गया है।

सपने में मिला आदेश

मृतक बच्चे की मां सरोज ने बताया कि मंगलवार रात मैं अपने बच्चे के साथ सो रही थी। जब मैं सो गई तो मेरे सपने में सफेद साड़ी पहनी एक महिला आई। सरोज ने बताया कि सपने में महिला ने कहा कि उसका बेटा अच्छा नहीं है और उसे मारना पड़ेगा, यह कहकर वह गायब हो गई। इसके बाद वह जाग गई और बहुत डर गई, उसने अपने बच्चे को गोद में उठाया और कमरे के बाहर पानी की टंकी में डाल दिया और वापस आकर अपने बिस्तर पर सो गई।

बेहोश होने का नाटक किया

अपराध छिपाने के लिए सरोज ने घरवालों के सामने नाटक करना शुरू कर दिया। जब करीब 1 बजे उसकी सास जागी तो उसने बच्चे को गायब पाया। जिस पर वह चिल्लाने लगी और बार-बार अपने बेटे को पुकारती रही। बच्चे का शव टैंक में मिलते ही वह बेहोश होने का नाटक करने लगी, ताकि किसी को पता न चले कि उसने पूरी वारदात को अंजाम दिया है।

ये भी पढ़ेः- अगर नमाज़ पढ़ी तो दहल जाएगी घाटी, उत्तरकाशी के हिंदुओं की दहाड़ सुनकर कांप रहे मुसलमान

बदले के आग में भाभी ने प्रेमी को बुलाकर ननद का करवाया रेप, चीखती रही युवती बनाती रही वीडियो