नई दिल्ली: यूपी के शाहजहांपुर से एक चौंका देने वाली घटना सामने आई है, जहां चाइनीज मांझे से गला कटने से एक पुलिस कांस्टेबल की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बाइक सवार सिपाही के रास्ते में जाते समय गले में मांझा फंस गया। इसके बाद वह नीचे गिर गया। आनन-फानन में स्थानीय लोग उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद सिपाही शाहरुख हसन को मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के अनुसार सिपाही शाहरुख हसन (27 ) मूलरूप से अमरोहा के रहने वाले थे। मृतक सिपाही अभियोजन कार्यालय में तैनात थे और वह विभागीय काम से अजीजगंज स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज जा रहे थे। इसी बीच उनके गले में गर्रा नदी पुल पर चाईनीज मांझे की डोर अटक गई। सिपाही शाहरुख ने अपने गले में फंसे मांझे को निकालने की काफी कोशिश की, परंतु वह हटने की जगह और ज्यादा गले में धंसता चला गया। इसके बाद वह अपनी बाइक से नीचे गिर गए और उनको देखकर आस पास के लोग तुरंत मदद के लिए दौड़े।
इसके बाद उन्हें तुरंत ई-रिक्शे में लेटाकर राजकीय मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस मामले की जानकारी जैसे ही DM और SP को हुई तो वह तुरंत अस्पताल पहुंच गए। घटना की जानकारी मृतक सिपाही के परिवार को दी गई, जिसके बाद तुरंत मृतक के पिता और भाई अस्पताल पहुंच गए। इस घटना को लेकर पुलिस का कहना है कि-मृतक सिपाही शाहरुख हसन के शव को जांच के लिए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने आगे कहा कि-ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं, इसलिए अब चाइनीज मांझे के कारोबारियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। सिपाही शाहरुख की मौत के बाद से ही परिवार को रो-रोकर बुरा हाल है।
Also Read…