Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • आगरा-मुंबई हाईवे पर हुआ जबरदस्त एक्सीडेंट, तीन की मौत

आगरा-मुंबई हाईवे पर हुआ जबरदस्त एक्सीडेंट, तीन की मौत

भोपाल: मध्य प्रदेश के धार जिले में आगरा-मुंबई हाईवे पर भयानक हादसा हो गया, यहां एक ट्रक ड्राइवर ने अपने गाड़ी का कंट्रोल खो दिया, जिसके बाद हाईवे से पलटी खाकर गिरे ट्रक की चपेट में दूसरी गाड़ियां भी आ गई और देखते ही देखते मौके पर आग लग गई, इस आग की चपेट में […]

Truck accident
inkhbar News
  • Last Updated: December 26, 2023 15:00:37 IST

भोपाल: मध्य प्रदेश के धार जिले में आगरा-मुंबई हाईवे पर भयानक हादसा हो गया, यहां एक ट्रक ड्राइवर ने अपने गाड़ी का कंट्रोल खो दिया, जिसके बाद हाईवे से पलटी खाकर गिरे ट्रक की चपेट में दूसरी गाड़ियां भी आ गई और देखते ही देखते मौके पर आग लग गई, इस आग की चपेट में आने से 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आगरा-मुंबई नेशनल हाईवे पर गंभीर हादसा हुआ, इसमें छह गाड़ियों, कार और ट्रक में भयानक टक्कर हुई. टक्कर इतनी खतरनाक थी कि उसी समय सभी गाड़ियों में आग लग गई. बताया जा रहा है कि सोमवार शाम को एक ट्रक ड्राइवर ने अपनी गाड़ी का कंट्रोल खो दिया जिसके चलते यह हादसा हुआ, इसके बाद कई गाड़ियों को ट्रक ने टक्कर मार दी जिससे सभी गाड़ियों में आग लग गई।

ब्रेक फेल होने से हुई यह घटना

इस संबंध में धार के एसपी ने बताया कि यह घटना ट्रक के ब्रेक फेल होने के बाद हुई है. ब्रेक फेल होने से ट्रक ने साइड रेलिंग को तोड़ दिया और पलटी खाकर दूसरी तरफ गिरकर कई गाड़ियां टकरा गई. इसमें दो ट्रक ड्राइवर और एक मोटरसाइकिल चालक की मौके पर मौत हो गई।

यह भी पढ़े : 

The Kerala Story: अदा शर्मा ने केरला स्टोरी के आलोचकों को दिया करारा जवाब, कही ये बात

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन