Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • अटल सेतु से शख्स ने समंदर में लगाई छलांग, दिल दहला देने वाला वीडियो आया सामने…

अटल सेतु से शख्स ने समंदर में लगाई छलांग, दिल दहला देने वाला वीडियो आया सामने…

मुंबई: मुंबई के अटल सेतु से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है, जहां एक शख्स ने समंदर में कूद गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हालांकि घटना 24 जुलाई की है. वहीं इस पूरी घटना का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया. वीडियो में आप देख सकते है कि शख्स […]

atal setu
inkhbar News
  • Last Updated: July 25, 2024 11:25:58 IST

मुंबई: मुंबई के अटल सेतु से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है, जहां एक शख्स ने समंदर में कूद गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हालांकि घटना 24 जुलाई की है. वहीं इस पूरी घटना का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया. वीडियो में आप देख सकते है कि शख्स सेतु पर कार रोकता है और फिर रेलिंग पर चढ़कर समुद्र में छलांग लगा देता है. बता दें कि सुसाइड करने वाले शख्स की उम्र 38 साल है, जो मुंबई के डोम्बिवली का रहने वाला था. वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही हैं.

 

महिला ने की आत्महत्या

 

मुंबई के अटल सेतु से कूदकर आत्महत्या करने यह पहला मामला नहीं है, बल्कि ये दूसरा मामला है. इससे पहले इसी साल 20 मार्च को ठाणे की एक महिला डॉक्टर ने भी आत्महत्या कर ली थी. दरअसल, महिला डॉक्टर ने मार्च के महीने में छलांग लगाई थी.  पुलिस को पीड़िता के आवास से एक कथित सुसाइड नोट भी बरामद किया था. जिससे ये पता चला था कि सुसाइड करने वाली महिला डॉक्टर थी और उसका नाम किंजल कांतिलाल शाह था.

 

 

गाड़ी रोकने के लिए कहा

 

बताया गया था कि वह डिप्रेशन में थीं और इसी सिलसिले में उनका इलाज चल रहा था. महिला जिस गाड़ी में बैठकर घर जा रही थी, उसी गाड़ी के ड्राइवर ने बताया था कि पुल पर थोड़ी दूर चलने के बाद महिला ने टैक्सी रोकने के लिए कहा था. ड्राइवर गाड़ी रोकना नहीं चाहता था, लेकिन उसने जिद की, तो ड्राइवर ने गाड़ी रोक दी. वह गाड़ी से बाहर निकली और पुल से छलांग लगा दी.

 

ये भी पढ़ें: 13वीं मंजिल से गिरने के बाद भी महिला जिंदा बची, मामूली सी चोट आई, वीडियो वायरल