Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • बेटे पर हुआ एक्शन तो भड़के AAP विधायक अमानतुल्लाह खान, दिल्ली पुलिस को दी धमकी

बेटे पर हुआ एक्शन तो भड़के AAP विधायक अमानतुल्लाह खान, दिल्ली पुलिस को दी धमकी

अमानतुल्लाह खान के बेटे ने पुलिस से कहा कि मेरे पापा विधायक हैं, ऐसे कैसे चालान काट दोगे। पुलिस के मुताबिक गणतंत्र दिवस को देखते हुए जामिया नगर के ASI और SHO अपने स्टाफ के साथ पेट्रोलिंग कर रहे थे।

Amanatullah Khan
inkhbar News
  • Last Updated: January 24, 2025 17:49:34 IST

नई दिल्ली। अरविंद केजरीवाल के विधायक अमानतुल्लाह खान के बेटे की बाइक दिल्ली पुलिस ने जब्त कर ली है। दरअसल आम आदमी पार्टी के विधायक का बेटा रॉंग साइड बाइक चला रहा था। पुलिस ने जब उसे रोका तो लाइसेंस और RC नहीं दिखा पाया। उसने पुलिस से बदतमीज़ी करनी शुरू कर दी। हालांकि बाद में वह भाग गया, जिसके बाद पुलिस ने उसकी बाइक जब्त कर ली और 20 हजार का जुर्माना लगाया। अब अमानतुल्लाह खान ने दिल्ली पुलिस को धमकी दी है।

कार्रवाई करूंगा

बेटे के खिलाफ हुए एक्शन से अमानतुल्लाह खान भड़क गए हैं। उन्होंने धमकी देते हुए कहा कि वो चुप नहीं रहेंगे बल्कि क़ानूनी कार्रवाई करेंगे। बता दें कि अमानतुल्लाह खान के बेटे ने पुलिस से कहा कि मेरे पापा विधायक हैं, ऐसे कैसे चालान काट दोगे। पुलिस के मुताबिक गणतंत्र दिवस को देखते हुए जामिया नगर के ASI और SHO अपने स्टाफ के साथ पेट्रोलिंग कर रहे थे। बाटला हाउस में नफीस रोड पर बुलेट पर सवार दो लड़के गलत दिशा से आ रहे थे। उनके बाइक पर मॉडिफाई साइलेंसर लगा हुआ था, इस कारण काफी तेज आवाज आ रही थी। जिगजैग करते हुए दोनों लापरवाही से बाइक चला रहे थे।

विधायक का बेटा हूं

पुलिस ने बाइक रोककर जांच शुरू कर दी। पूछताछ के दौरान लड़का बोला कि वह आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान का बेटा है। उसने पुलिस से ये भी कहा कि उसकी बाइक इसलिए भी रोकी गई क्योंकि इस पर AAP का चुनाव चिन्ह लगा हुआ है। लड़के ने पुलिस वालों के साथ बदतमीज़ी करनी भी शुरू कर दी। पुलिस ने जब ड्राइविंग लाइसेंस और RC दिखाने को कहा तो वो बोलने लगा कि मैं यहां के विधायक का बेटा हूं।

 

मेरे पापा विधायक हैं! पुलिस को धौंस दिखा रहा था अमानतुल्लाह खान का बेटा, पड़ा ऐसा डंडा बाइक छोड़कर हुआ फ़रार

संगम में नहा रहीं हिंदू महिला का कामरान ने वायरल किया Video, योगी की पुलिस ने जेल में ठूसकर उधेड़ दी चमड़ी

 

Tags