Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • AAP Office: आम आदमी पार्टी ने शिफ्ट किया अपना कार्यालय, जानिए पार्टी का नया पता

AAP Office: आम आदमी पार्टी ने शिफ्ट किया अपना कार्यालय, जानिए पार्टी का नया पता

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी अपने नए ऑफिस में शिफ्ट हो गई है. पार्टी का नया ऑफिस पंडित रवि शंकर शुक्ला लेन में स्थित है. कोर्ट के आदेश के बाद केंद्र सरकार ने रवि शंकर शुक्ला लेन का बंगला नंबर वन AAP को आवंटित किया है.

AAP Office
inkhbar News
  • Last Updated: August 11, 2024 14:54:00 IST

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी अपने नए ऑफिस में शिफ्ट हो गई है. पार्टी का नया ऑफिस पंडित रवि शंकर शुक्ला लेन में स्थित है. कोर्ट के आदेश के बाद केंद्र सरकार ने रवि शंकर शुक्ला लेन का बंगला नंबर वन AAP को आवंटित किया है. नए ऑफिस पर पार्टी के नाम वाली होर्डिंग लगाई गई है, जिस पर नया पता दर्ज है. इससे पहले AAP का ऑफिस राऊज एवेन्यू में था.

आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने AAP को राऊज एवेन्यू स्थित परिसर को खाली कर नई जगह पर ऑफिस को शिफ्ट करने के लिए 10 अगस्त की मोहलत दी थी. इससे पहले ऑफिस शिफ्ट करने के लिए 15 जून की मोहलत दी गई थी. हालांकि मोहलत बढ़ाते हुए जस्टिस विक्रम नाथ की पीठ ने कहा था कि यह अंतिम मौका है और AAP को 10 अगस्त या उससे पहले राऊज एवेन्यू स्थित ऑफिस को छोड़ना होगा.

साल 2020 में किया गया था आवंटित

जहां AAP का कार्यालय था वह दिल्ली हाई कोर्ट के परिसर के लिए आवंटित था, यहां पर जिला अदालतों के लिए आधारभूत संरचनाओं का निर्माण किया जाना है. बता दें कि यह परिसर साल 2020 में दिल्ली हाई कोर्ट को आवंटित किया गया था.

यह भी पढ़ें-

Bangladeshi Hindu: बलात्कार, हत्या, आगजनी.. बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर 200 से ज्यादा हमले