Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • AAP ने जारी की स्टार कैंपेनर लिस्ट, केजरीवाल समेत कई दिग्गजों के नाम शामिल

AAP ने जारी की स्टार कैंपेनर लिस्ट, केजरीवाल समेत कई दिग्गजों के नाम शामिल

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के बीच सियासी दलों का प्रचार अभियान तेजी से जारी है. इस बीच दिल्ली और हरियाणा लोकसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने अपने 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है. आप की तरफ से जारी स्टार प्रचारकों की लिस्ट में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल का नाम […]

Lok Sabha Elections 2024
inkhbar News
  • Last Updated: May 4, 2024 21:31:07 IST

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के बीच सियासी दलों का प्रचार अभियान तेजी से जारी है. इस बीच दिल्ली और हरियाणा लोकसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने अपने 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है. आप की तरफ से जारी स्टार प्रचारकों की लिस्ट में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल का नाम पहले नंबर पर है. दिल्ली और हरियाणा लोकसभा चुनाव के लिए आप की तरफ से जारी 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट में दिल्ली के सीएम केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल का भी नाम शामिल है.

AAP के 40 स्टार प्रचारक

आपको बता दें कि दिल्ली और हरियाणा में लोकसभा चुनाव में प्रचार के लिए आप के कई दिग्गज नेता प्रचार के लिए जुटेंगे. पार्टी की तरफ से जारी 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट में सीएम केजरीवाल और उनकी पत्नी के अलावा पंजाब के सीएम भगवंत मान, सत्येंद्र जैन, मनीष सिसोदिया और आप नेता सांसद संजय सिंह का भी नाम शामिल है.

आतिशी समेत कई नाम शामिल

इसके साथ ही दिल्ली के मंत्री गोपाल राय, मंत्री आतिशी, राघव चड्ढा, कैलाश गहलोत, सौरभ भारद्वाज भी हरियाणा में जाकर अपनी पार्टी प्रत्याशियों के लिए प्रचार करेंगे. इसके अलावा हरपाल सिंह चीमा, अमन अरोड़ा, अनुराग ढांडा, हरजोत सिंह बैंस, बलकार सिंह, संदीप पाठक, पंकज कुमार गुप्ता, इमरान हुसैन, मोहिंदर गोयल का भी नाम शामिल है. साथ ही दिल्ली लोकसभा के लिए स्टार प्रचारकों में राखी बिड़लान, स्वाति मालीवाल अपने पार्टी के प्रत्याशी के लिए प्रचार अभियान में शामिल होंगी.

दिल्ली लोकसभा चुनाव के लिए दिलीप पांडे, शैली ओबेरॉय, अंजलि राय, अनमोल गगन मान, अखिलेश त्रिपाठी, निम्मी रस्तोगी, संजीव झा, दुर्गेश पाठक, रितुराज झा, राजेश गुप्ता, जरनैल सिंह, गुलाब सिंह यादव, मुकेश अहलावत भी प्रचार अभियान में हिस्सा लेंगे.

यह भी पढ़े-

Lok Sabha Election: बृजभूषण शरण सिंह का कटा टिकट लेकिन दबदबा बरकरार! बेटे करन का लड़ना तय