Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • अभय सिंह चौटाला ने मायावती से की मुलाकात, हरियाणा विधानसभा चुनाव में होगा गठबंधन?

अभय सिंह चौटाला ने मायावती से की मुलाकात, हरियाणा विधानसभा चुनाव में होगा गठबंधन?

चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक दलों के बीच सियासत तेज हो गई है. इस बीच दो बड़े नेताओं की मुलाकात ने प्रदेश में सरगर्मियां बढ़ा दी हैं.

Abhay Singh Chautala
inkhbar News
  • Last Updated: July 6, 2024 22:07:17 IST

चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक दलों के बीच सियासत तेज हो गई है. इस बीच दो बड़े नेताओं की मुलाकात ने प्रदेश में सरगर्मियां बढ़ा दी हैं. इनेलो के महासचिव अभय सिंह चौटाला ने बसपा सुप्रीमो मायावती से लखनऊ में मुलाकात की है. दोनों नेताओं की मुलाकात के बाद गठबंधन होने की चर्चा तेज हो गई है.

मुलाकात के बाद अभय चौटाला ने एक्स पोस्ट में लिखा कि आज बसपा सुप्रीमो और परम आदरणीय बहन कुमारी मायावती जी से उनके निवास स्थान पर मुलाक़ात की और कई मुद्दों पर विशेष चर्चा हुई. दोनों के मुलाकात से ये कयास लगाए जा रहे हैं कि हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनाव में बसपा और इनेलो का गठबंधन होगा. इसको लेकर दोनों ही पार्टियों की तरफ से फिलहाल कोई बयान सामने नहीं आया है.

आपको बता दें कि हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर इस साल चुनाव होने हैं. पिछली बार बीजेपी और जेजेपी ने मिलकर यहां सरकार बनाई थी. हालांकि इस साल गठबंधन में दरार आ गई. इसी दौरान सीएम मनोहर लाल खट्टर की जगह नायब सिंह सैनी को प्रदेश का सीएम बनाया गया. वहीं इस चुनाव में भी अमित शाह ने ऐलान कर दिया है कि बीजेपी की ओर से नायब सिंह सैनी ही सीएम का चेहरा होंगे.

Also read…

राशिफल: आज इन राशियों के लोग रहें सावधान, हो सकता है नुकसान