Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • Accused Arrested: पीएम मोदी और सीएम योगी को जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी गिरफ्तार

Accused Arrested: पीएम मोदी और सीएम योगी को जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी गिरफ्तार

नई दिल्ली: पीएम मोदी और सीएम योगी को जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी कामरान खान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से जुड़े होने का दावा करने वाले आरोपी कामरान खान ने मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम में धमकी भरी कॉल की थी, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी […]

Dawood Ibrahim Gang
inkhbar News
  • Last Updated: November 21, 2023 13:49:51 IST

नई दिल्ली: पीएम मोदी और सीएम योगी को जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी कामरान खान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से जुड़े होने का दावा करने वाले आरोपी कामरान खान ने मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम में धमकी भरी कॉल की थी, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी कामरान खान को ट्रेस कर गिरफ्तार किया. गिरफ्तार किए गए आरोपी कामरान खान ने दावा किया कि दाऊद गिरोह ने उसे पीएम मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ की हत्या की साजिश रचने का निर्देश दिया था।

इस संबंध में पुलिस ने बताया कि कॉल करने वाले आरोपी कामरान खान ने जेजे अस्पताल को भी निशाने बनाने की धमकी दी. जेजे अस्पताल महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के सबसे प्रमुख अस्पतालों में से एक माना जाता है. आईपीसी की धारा 505 (2) के तहत आरोपी कामरान खान के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है जो विभिन्न धार्मिक, जातियों के बीच दुश्मनी और नफरत को बढ़ावा देने वाले बयानों पर लगाया जाता है।

पुलिस ने क्या कहा?

पुलिस की ओर से एक बयान जारी किया गया है जिसमें कहा गया है कि दाऊद इब्राहिम गैंग का नाम लेकर मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को धमकी भरा कॉल करने के मामले में एक शख्स को अरेस्ट किया गया है. शख्स ने दावा किया है कि दाऊद गैंग ने उसे पीएम मोदी और सीएम योगी की हत्या करने को कहा है. वहीं कॉल करने वाले शख्स ने जेजे हॉस्पिटल को भी उड़ाने की धमकी दी है. फिलहाल आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।

यह भी पढ़े : 

The Kerala Story: अदा शर्मा ने केरला स्टोरी के आलोचकों को दिया करारा जवाब, कही ये बात

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन