Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • सीएम योगी को धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार, पास से हथियार भी बरामद

सीएम योगी को धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार, पास से हथियार भी बरामद

लखनऊ: प्रयागराज में सीएम योगी को सोशल मीडिया जरिए धमकी देने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है. प्रयागराज पुलिस ने आरोपी शमीम उर्फ बबलू को शहर से करीब 45 किलोमीटर दूर लाल गोपालगंज स्थित रेलवे क्रॉसिंग के पास से अरेस्ट किया है. प्रयागराज पुलिस ने आरोपी के कब्जे से तीन अवैध देशी बम, […]

CM Yogi Threat Youth Arrested
inkhbar News
  • Last Updated: May 7, 2024 20:45:40 IST

लखनऊ: प्रयागराज में सीएम योगी को सोशल मीडिया जरिए धमकी देने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है. प्रयागराज पुलिस ने आरोपी शमीम उर्फ बबलू को शहर से करीब 45 किलोमीटर दूर लाल गोपालगंज स्थित रेलवे क्रॉसिंग के पास से अरेस्ट किया है. प्रयागराज पुलिस ने आरोपी के कब्जे से तीन अवैध देशी बम, एक तमंचा और एक कारतूस भी बरामद किए है.

सोशल मीडिया पर आरोपी का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आरोपी युवक शमीम पर FIR दर्ज होने के बाद हाथ जोड़कर माफी मांगता हुआ नजर आ रहा है. इस वीडियो में आरोपी युवक शमीम रोते हुए बार-बार हाथ जोड़कर अपनी गलती पर पछतावा करते हुए माफी मांगते दिख रहा है. आरोपी युवक शमीम ने अपने वीडियो में कहा कि कुछ लोगों ने उसे शराब का नशा कर दिया था, जिसके बाद वह सीएम योगी के खिलाफ धमकी दी थी. उसे अपनी गलती पर पछतावा है और वह यूपी के सीएम योगी से माफी चाहता है.

सर्वेश कुमार ने दर्ज कराया था केस

सोशल मीडिया पर आरोपी युवक शमीम का एक वीडियो वायरल हो रहा था. इस वीडियो में शमीम ने उत्तर प्रदेश के सीएम योगी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की थी. इस वीडियो में आरोपी युवक शमीम सीएम योगी को धमकी एवं चुनौती देते हुए नजर आ रहा था. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने पर आरोपी युवक शमीम के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई थी. सोशल एक्टिविस्ट सर्वेश कुमार ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कराया था. प्रयागराज के नवाबगंज थाने में आरोपी शमीम के खिलाफ FIR दर्ज हुई थी.

यह भी पढ़े-

बीजेपी नेता संगीत सोम के विवादित बोल, अखिलेश यादव को बताया बाबर की औलाद