Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • दुर्ग में अवैध कब्जों पर प्रशासन सख्त, मस्जिद की जमीन पर चला बुलडोजर

दुर्ग में अवैध कब्जों पर प्रशासन सख्त, मस्जिद की जमीन पर चला बुलडोजर

रायपुर: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के भिलाई नगर निगम क्षेत्र में अवैध कब्जों पर प्रशासन सख्त है. अवैध कब्जों पर बुलडोजर की लगातार कार्रवाई की जा रही है.

Bulldozer runs on illegal construction
inkhbar News
  • Last Updated: September 9, 2024 17:40:35 IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के भिलाई नगर निगम क्षेत्र में अवैध कब्जों पर प्रशासन सख्त है. अवैध कब्जों पर बुलडोजर की लगातार कार्रवाई की जा रही है. वहीं मस्जिद परिसर की जमीन सोमवार को कब्जा मुक्त कराई गई. वहीं आरोप है कि करीब 2.5 एकड़ भूमि पर दुकानें और मैरिज हॉल बनाकर व्यवसाय में लगा दिया गया और इसको लेकर नगर निगम प्रशासन की ओर से मस्जिद कमेटी को नोटिस दिया गया था.

मस्जिद कमेटी की तरफ से नोटिस का जवाब नहीं मिला और यह कार्रवाई की गई. नगर निगम की टीम सोमवार की सुबह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर अवैध निर्माण पर बुलडोजर चला दिया. वहीं अधिकारियों को अतिक्रमण और अवैध निर्माण करने वालों पर शिकंजा कसने का सख्त आदेश है. वहीं लंबे समय से मस्जिद परिसर में अवैध निर्माण के माध्यम से व्यवसाय की शिकायत मिल रही थी.

अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर

इसलिए आज बुलडोजर चलाया गया है. अवैध कब्जाधारियों ने नेशनल हाईवे किनारे दुकान भी बना लिए थे. कब्जा वाली जगह पर कबाड़ रखने की वजह से आवाजाही प्रभावित हो रही थी. अवैध कब्जा पर बुलडोजर चलाकर जब्त करने की कार्रवाई की जा रही है. वहीं निगम उपायुक्त ने कहा कि बुलडोजर की कार्रवाई अवैध कब्जों पर कभी भी हो सकती है. आज 50 अवैध कब्जे को बुलडोजर चलाकर मुक्त कराया गया.

ये भी पढ़े : अंबाला शहर विधानसभा पर क्या असीम गोयल लगा पाएंगे जीत की हैट्रिक