Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • काशी में प्रशासन ने मीट की दुकानों के खिलाफ लिया एक्शन, नगर निगम पहुंची दर्जनों की भीड़

काशी में प्रशासन ने मीट की दुकानों के खिलाफ लिया एक्शन, नगर निगम पहुंची दर्जनों की भीड़

वाराणसी नगर निगम ने धाम के दो किलोमीटर के दायरे में बिना लाइसेंस वाली सभी मीट की दुकानों को तत्काल बंद करने का निर्णय लिया है। अब इस मामले को लेकर दर्जनों की भीड़ नगर निगम कार्यालय पहुंच गई है।

Kashi Nagar Niyam
inkhbar News
  • Last Updated: January 11, 2025 15:40:37 IST

लखनऊ। 10 जनवरी के दिन मीट मांस के दुकानदार लगभग दर्जनों की संख्या में वाराणसी के नगर निगम कार्यालय पहुंचे। लोगों ने नगर आयुक्त और मेयर से मुलाकात भी की। दरअसल, वाराणसी नगर निगम द्वारा काशी विश्वनाथ मंदिर से 2 किलोमीटर दूर वाले मीट के 55 दुकानों को नोटिस भेजा है। नगर निगम ने धाम के दो किलोमीटर के दायरे में बिना लाइसेंस वाली सभी मीट की दुकानों को तत्काल बंद करने का निर्णय लिया है। अब इस मामले को लेकर दर्जनों की संख्या में यह दुकानदार वाराणसी नगर निगम पहुंचे, इसमें वे दुकानदार शामिल थे जो अन्य क्षेत्र के थे।

हमने सभी नियमों का पालन किया- दुकानदार

मीडिया से बातचीत के दौरान दुकानदार मेराज ने कहा की हमने सभी नियमों का पालन किया है। शुल्क जमा किया है। प्रशासन मौके पर चलकर देख सकता है। हम ऐसा कोई काम नहीं कर रहे हैं, जिससे धार्मिक भावनाएं को ठेस पहुंचे। लेकिन यह सवाल हमारे परिवार के पालन पोषण का भी है।

दुकानदारों का कहना है कि अचानक हमें नोटिस दिया गया है तो क्या इसका कोई विकल्प प्रशासन की तरफ से तैयार किया गया है। इसी को लेकर आज हम वाराणसी नगर निगम के कार्यालय पहुंचे हैं। जहां हम वाराणसी के मेयर और नगर आयुक्त से मुलाकात कर अपनी बात रखना चाहते हैं। उन्होंने यह भी कहा अगर दुकान बंद होती है तो इससे 500 से अधिक लोग सीधे तौर पर प्रभावित होंगे और हम चाहते हैं कि इसका समाधान निकाला जाए। हम 50 सालों से यहां पर दुकान चला रहे हैं, नियमित तौर पर पैसे जमा कर रहे हैं। अगर इस तरह से हमारे दुकानों को अवैध बताया जाएगा तो हमारी आजीविका प्रभावित होगी।

13 जनवरी को होगी बैठक

नगर निगम कार्यालय पर 13 जनवरी को बैठक होगी। मेयर अशोक तिवारी से मुलाकात के बाद दुकानदारों को बताया गया है कि अगर जो कोई भी नियम अनुसार दुकान चला रहा है उसे चिंता करने की जरूरत नहीं है। फिलहाल इस मामले में नगर निगम के अन्य अधिकारी और मेयर सहित दुकानदारों की 13 जनवरी को कार्यालय पर एक बैठक बुलाई गई है। इस मामले में आपस में बातचीत करके इस समस्या का विकल्प निकाला जाएगा।

Also Read- उज्जैन में तकिया मस्जिद समेत 250 मकानों पर गरजा बुलडोजर! महाकाल लोक के विस्तार के लिये बड़ा एक्शन

10 महीने से फ्रिज में रखी थी पिंकी की लाश, बदबू और बहते खून ने किया लिव इन पार्टनर का खुलासा