Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • देहरादून सड़क हादसे में प्रशासन की लापरवाही, नहीं मिले कोई ठोस सुराग

देहरादून सड़क हादसे में प्रशासन की लापरवाही, नहीं मिले कोई ठोस सुराग

देहरादून: देहरादून में हाल ही में हुए दर्दनाक सड़क हादसे को लेकर अभी भी कई सवाल सुलझे नहीं हैं। हादसे से पहले की घटनाओं को स्पष्ट करने के लिए पुलिस लगातार जांच में जुटी है। इस बीच, विभिन्न चौराहों पर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज सामने आए हैं। इन वीडियो में दुर्घटनाग्रस्त कार और एक […]

Accident in Dehradun, Uttarakhand News
inkhbar News
  • Last Updated: November 15, 2024 23:17:50 IST

देहरादून: देहरादून में हाल ही में हुए दर्दनाक सड़क हादसे को लेकर अभी भी कई सवाल सुलझे नहीं हैं। हादसे से पहले की घटनाओं को स्पष्ट करने के लिए पुलिस लगातार जांच में जुटी है। इस बीच, विभिन्न चौराहों पर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज सामने आए हैं। इन वीडियो में दुर्घटनाग्रस्त कार और एक कंटेनर को गुजरते हुए देखा जा सकता है।

सीसीटीवी फुटेज ने खोले राज

जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि दुर्घटना से पहले वाहन राजपुर रोड, सहारनपुर चौक, कॉवली रोड और बल्लीवाला से बल्लूपुर तक के पुलिस प्वाइंट्स से गुजरा था। एक सीसीटीवी वीडियो में कंटेनर को सामान्य गति से चलते हुए देखा गया। जानकारी के मुताबिक, कंटेनर ने किशननगर चौक से ओएनजीसी चौक तक की डेढ़ किलोमीटर की दूरी लगभग 6 मिनट में तय की। इससे कंटेनर की गति को सामान्य माना जा रहा है।

Dehradun accident

सामने आई बड़ी लापरवाही

पुलिस ने जांच के दौरान पाया कि जिस चौराहे पर यह हादसा हुआ, वहां का सीसीटीवी कैमरा रात के समय बंद था। यह एक बड़ी लापरवाही मानी जा रही है, जिससे घटना की परिस्थितियों का पता लगाने में मुश्किलें आ रही हैं। पुलिस अब अन्य स्थानों के सीसीटीवी फुटेज की मदद से हादसे के कारणों को समझने की कोशिश कर रही है। वहीं घटनास्थल और दुर्घटनाग्रस्त वाहनों की स्थिति की तकनीकी जांच के लिए आरटीओ की टीम को भी बुलाया गया। टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और वाहनों की स्थिति की जांच की।

कंटेनर पर लदा था भारी सामान

जांच में यह भी सामने आया है कि कंटेनर में भारी सामान लदा हुआ था। हालांकि दुर्घटना में कंटेनर की भूमिका को लेकर अब तक कोई ठोस सुराग नहीं मिला है। पुलिस और आरटीओ की टीमें इस मामले में पूरी गंभीरता से काम कर रही हैं। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही हादसे के पीछे की असल वजह का खुलासा किया जाएगा। वहीं स्थानीय लोगों ने सीसीटीवी बंद होने को लेकर प्रशासन की लापरवाही पर सवाल उठाए हैं।

ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने निशा को किया फोन, वो बोली सचमुच आप सीएम हो!