Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • महाराष्ट्र हार से डरे राहुल ने यूपी में लिया बड़ा फैसला, रातों रात खड़गे का ताबड़तोड़ एक्शन

महाराष्ट्र हार से डरे राहुल ने यूपी में लिया बड़ा फैसला, रातों रात खड़गे का ताबड़तोड़ एक्शन

हरियाणा और महाराष्ट्र गंवाने के बाद कांग्रेस उत्तर प्रदेश चुनाव को लेकर सतर्क हो गई है। 2027 विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी है।

Mallikarjun Kharge and Rahul Gandhi
inkhbar News
  • Last Updated: December 6, 2024 08:34:47 IST

लखनऊ। हरियाणा और महाराष्ट्र गंवाने के बाद कांग्रेस उत्तर प्रदेश चुनाव को लेकर सतर्क हो गई है। 2027 विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी है। इसी क्रम में कांग्रेस आलाकमान ने उत्तर प्रदेश को लेकर बड़ा फैसला लिया है। पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रदेश में कांग्रेस को नए सिरे से खड़ा करने के लिए राज्य की सभी कमेटियों को भंग कर दिया है।

बनेगी नई रणनीति

पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल ने इसे लेकर एक चिट्ठी जारी की है, जिसमें प्रदेश के सभी इकाइयों को तत्काल भंग किए जाने का ऐलान किया गया है। कांग्रेस का यह कदम 2027 विधानसभा चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा। पार्टी खुद को जमीनी स्तर पर मजबूत करने की तैयारी में लग गई है। हरियाणा और महाराष्ट्र में मिली करारी हार के बाद पार्टी अब नई रणनीति के तहत यूपी में उतरना चाहती है।

करारी हार के बाद डरी कांग्रेस

कांग्रेस उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के प्रदर्शन को फिर से दोहराना चाहती है। लोकसभा चुनाव में ज्यादा सीटें जीतने वाली सपा विधानसभा की सीटों पर हुए उपचुनाव में वो सफलता हासिल नहीं कर पाई। यह सब देखकर कांग्रेस ने अपनी सभी कमेटियों भंग कर फिर से खड़े होने की योजना बनाई है। केसी वेणुगोपाल ने कहा कि इन कमेटियों का गठन काफी पहले किया गया था अब नए सिरे से गठन की जरूरत है।

 

 

बसपा के मंत्री का बेटा चढ़ा घोड़ी तो मायावती ने पिता को हाथी से उतारा, पूर्व मंत्री को BSP से निकाला बाहर