Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • जेल से बाहर आने के बाद हेमंत सोरेन का बीजेपी पर हमला, कहा- अब वक्त आ गया है कि…

जेल से बाहर आने के बाद हेमंत सोरेन का बीजेपी पर हमला, कहा- अब वक्त आ गया है कि…

रांची: झारखंड के बिरसा मुंडा जेल से रिहा होने के बाद हेमंत सोरेन ने शनिवार को मीडिया को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने केंद्र की सरकार पर जमकर हमला बोला और कहा कि बीजेपी हमें हर तरीके से हमारे रास्ते से भटकाने की कोशिश करेगी. उन्होंने कहा कि अगले विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी द्वारा […]

Hemant Soren
inkhbar News
  • Last Updated: June 29, 2024 16:34:39 IST

रांची: झारखंड के बिरसा मुंडा जेल से रिहा होने के बाद हेमंत सोरेन ने शनिवार को मीडिया को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने केंद्र की सरकार पर जमकर हमला बोला और कहा कि बीजेपी हमें हर तरीके से हमारे रास्ते से भटकाने की कोशिश करेगी. उन्होंने कहा कि अगले विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी द्वारा जो सपना देखा जा रहा है, हम उसे ‘मुंगरी लाल का हसीन सपना’ साबित करेंगे.

हेमंत सोरेन ने आगे कहा कि वे अलग-अलग तरीके से आएंगे और हमें रास्ते से भटकाने का प्रयास करेंगे, लेकिन हमलोगों ने जो संकल्प लिया है उसमें समय लगता है, क्योंकि हमारे पास उनलोगों जैसी सोच नहीं है जो मनुवादी और सामंती सोच है, उसे अब खत्म करने का वक्त आ गया है. हमने विधानसभा चुनाव में अपने ताकत का अहसास कराया है. अगले विधानसभा चुनाव को लेकर जो सपना देख रहे हैं उसे मुंगेरीलाल का हसीन सपना घोषित करना है.

पत्नी कल्पना सोरेन भी साथ नजर आईं

जेल से बाहर आने के बाद हेमंत सोरेन ने जब मीडिया को संबोधित किया तो उनकी पत्नी कल्पना सोरेन भी मंच पर मौजूद थीं. करीब 6 माह के बाद जेल से बाहर आने पर वह फुल फॉर्म में नजर आए और बीजेपी पर जमकर हमला बोला. आपको बता दें कि हेमंत सोरेन की गैरमौजूदगी में उनकी पत्नी जनता के बीच आवाज उठाती रही हैं और बीजेपी पर ईडी का दुरुपयोग करने का भी आरोप लगाया है.

Also read…

Delhi Weather: दिल्ली में पहली बारिश का कहर, टूटा 88 साल पुराना रिकॉर्ड, हादसे में 5 लोगों की मौत