Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • मध्यप्रदेश : प्रदर्शनकारियों ने दानापुर रेलवे स्टेशन पर तोड़फोड़ करा किया भारी नुक्सान

मध्यप्रदेश : प्रदर्शनकारियों ने दानापुर रेलवे स्टेशन पर तोड़फोड़ करा किया भारी नुक्सान

मध्यप्रदेश : ‘अग्निपथ’ योजना के खिलाफ प्रदर्शनकारी दानापुर रेलवे स्टेशन पर सुबह के समय 9:30 बजे सैकड़ों की संख्या में पहुंचे. इसके बाद 10:30 बजे प्रदर्शनकारियों ने दानापुर स्टेशन के मुख्य द्वार में घुसते ही तोड़फोड़ करना शुरू कर दिया. पहले उपद्रवियों ने एटीवीएम मशीन, वाटर रिसाइकल मशीन, पूछताछ काउंटर के कंप्यूटर और सीसीटीवी को […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: June 17, 2022 17:32:14 IST

मध्यप्रदेश : ‘अग्निपथ’ योजना के खिलाफ प्रदर्शनकारी दानापुर रेलवे स्टेशन पर सुबह के समय 9:30 बजे सैकड़ों की संख्या में पहुंचे. इसके बाद 10:30 बजे प्रदर्शनकारियों ने दानापुर स्टेशन के मुख्य द्वार में घुसते ही तोड़फोड़ करना शुरू कर दिया. पहले उपद्रवियों ने एटीवीएम मशीन, वाटर रिसाइकल मशीन, पूछताछ काउंटर के कंप्यूटर और सीसीटीवी को नुकसान पहुंचना शुरू कर दिया.

स्टेशन पर हुई चोरी

प्रदर्शन के दौरान बिहार के बिहिया रेलवे स्टेशन के टिकट काउंटर से लगभग 3 लाख रु. की लूट हुई . प्रदर्शनकारियों ने बिहार के बिहिया रेलवे स्टेशन पर लूट की। इसके अलावा जीआरपी के सामने में भी प्रदर्शकारियों ने लूटपाट की.

स्कीम का विरोध क्यों कर रहे युवा?

बिहार समेत कई राज्यों के छात्र अग्निपथ स्कीम के नियमों पर नाराज हैं, उनका कहना है कि अग्निपथ स्कीम में चार साल के कॉन्ट्रैक्ट में सेना में भर्ती किया जाएगा. फिर उन्हें अनिवार्य सेवानिवृत्ति (रिटायरमेंट) दे दी जाएगी और ग्रैजुटी या पेंशन जैसे लाभ भी नहीं मिलेंगे जो कि उनकी नजर में ठीक नहीं है.

देश में अग्निपथ स्कीम को लेकर प्रदर्शन कर रहे छात्र बेहद गुस्से में नजर आए. प्रदर्शनकारी छात्रों का कहना है कि हम सेना में जाने के लिए बहुत कड़ी मेहनत करते हैं. इसे चार साल के लिए सीमित कैसे किया जा सकता है? जिसमें ट्रेनिंग के दिन और छुट्टियां भी शामिल हों? सिर्फ तीन साल की ट्रेनिंग के बाद हम देश की सुरक्षा कैसे कर सकते हैं? सरकार को इस स्कीम को वापस लेना चाहिए या इसमें बदलाव करने चाहिए. वहीं, अन्य लोगों का ये भी कहना है कि वे चार साल के बाद काम करने कहां जाएंगे? चार साल की सर्विस के बाद वे लोग बेघर हो जाएंगे. इसलिए वे लोग सड़कों पर उतरे हैं. प्रदर्शनकारी ने कहा कि देश के नेताओं को समझना होगा कि जनता जागरूक है.

 

दिल्ली मेट्रो: ब्लू लाइन सेवाएं प्रभावित, द्वारका सेक्टर 21 और नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी/वैशाली के बीच सर्विस में देरी