Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • Agra Lucknow Expressway Accident: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर ट्रक से भिड़ी बस, 7 की मौत, 34 घायल

Agra Lucknow Expressway Accident: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर ट्रक से भिड़ी बस, 7 की मौत, 34 घायल

Agra Lucknow Expressway Accident: उत्तर प्रदेश के मैनपुरी के पास आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर एक सड़क हादसा हो गया. सड़क दुर्घटना में रविवार को कम से कम सात लोगों की मौत हो गई और 34 घायल हो गए. हादसा एक्सप्रेसवे पर एक ट्रक के बस की चपेट में आने से हुआ.

Agra Lucknow Expressway Accident
inkhbar News
  • Last Updated: April 21, 2019 08:10:10 IST

मैनपुरी. उत्तर प्रदेश के मैनपुरी के पास आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर एक सड़क हादसा हो गया. सड़क दुर्घटना में रविवार को कम से कम सात लोगों की मौत हो गई और 34 घायल हो गए. हादसा एक्सप्रेसवे पर एक ट्रक के बस की चपेट में आने से हुआ.

रविवार सुबह एक निजी बस दिल्ली से वाराणसी जा रही यात्रियों से भरी एक निजी बस ट्रक से टकरा गई. कहा जा रहा है कि बस अनियंत्रित होकर ट्रक से जा टकराई थी. हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई जिनमें एक बस का ड्राइवर भी शामिल है. मृतक की पहचान अभी तक निर्धारित नहीं की गई है. वहीं मैनपुरी के पास हुए हादसे में घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया.

हादसे की जानकारी मिलते ही कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची. स्थानीय लोगों की मदद से राहत और बचाव कार्य चलाया गया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में भेजा गया. वहीं बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ है. इससे पता चलता है कि टक्कर कितनी तेज थी.

वहीं 11 अप्रैल को फतेहाबाद में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर एक तेज रफ्तार एर्टिका कार के ट्रक की चपेट में आने से आठ लोगों की मौत हो गई थी और दो अन्य घायल हो गए थे. छह लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि दो ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया. शवों को निकालने के लिए ध्वस्त हो चुकी कार को खोलने के लिए काटना पड़ा.

Jyotiraditya Scindia Income: 40 एकड़ में फैला महल, 3 करोड़ की एफडी और अकूत संपत्ति, ज्योतिरादित्य सिंधिया का नामांकन पत्र देख दंग रह जाएंगे

PM Narendra Modi Contest From West Bengal: पश्चिम बंगाल भाजपा बोली- ममता बनर्जी के गढ़ में किसी सीट से लड़ें पीएम नरेंद्र मोदी

Tags