Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • Maharashtra Politics: अजित पवार बने डिप्टी सीएम, इन विधायकों ने दिया बगावत में साथ

Maharashtra Politics: अजित पवार बने डिप्टी सीएम, इन विधायकों ने दिया बगावत में साथ

मुंबई : महाराष्ट्र में राजनीतिक हलचल तेज है. शरद पवार के भतीजे और नेता विपक्ष अजित पवार 18 विधायकों के साथ शिंदे सरकार में शामिल हो गए है. अजित पवार डिप्टी सीएम बने है वहीं उनके साथ 9 मंत्रियों ने शपथ ली है. शपथ ग्रहण समारोह में सीएम शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस भी […]

अजीत पवार बने डिप्टी सीएम
inkhbar News
  • Last Updated: July 2, 2023 15:05:23 IST

मुंबई : महाराष्ट्र में राजनीतिक हलचल तेज है. शरद पवार के भतीजे और नेता विपक्ष अजित पवार 18 विधायकों के साथ शिंदे सरकार में शामिल हो गए है. अजित पवार डिप्टी सीएम बने है वहीं उनके साथ 9 मंत्रियों ने शपथ ली है. शपथ ग्रहण समारोह में सीएम शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस भी मौजूद थे. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पटना में हुई विपक्षी दलों की बैठक के बाद अजित पवार नाराज चल रहे थे. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार शरद पवार ने पटना में हुई विपक्षी दलों की बैठक में बिना पार्टी के सहमति से भाग लिया था जिसकी वजह से अजित पवार नाराज चल रहे थे.

क्या बोले राउत?

अब इस सियासी बवाल पर उद्धव गुट के नेता संजय राउत का भी बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि कुछ लोगों ने भी महारष्ट्र की राजनीति को साफ़ करने का बीड़ा उठाया है. उन्हें अपने अपने तरीके से चलने दो. मेरी अभी शरद पवार जी से बात हुई है. उन्होंने कहा, ‘मैं मजबूत हूं. हमें लोगों का समर्थन प्राप्त है. हम उद्धव ठाकरे के साथ फिर से सब कुछ पुनर्निर्माण करेंगे.’ उन्होंने आगे कहा कि इस गेम को अधिक दिनों के लिए बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

विपक्षी एकजुटता के फैसले से थे नाराज़

खबर सामने आ रही है कि अजित पवार पटना में विपक्षी एकता बैठक में मंच साझा करने और राहुल गांधी के साथ सहयोग करने के शरद पवार के “एकतरफा” फैसले से “नाराज” थे. इसी को लेकर उन्होंने अपनी ही पार्टी से बगावत कर दी. बताया जा रहा है कि बीते दिन अजित पवार ने दिल्ली में अमित शाह से मुलाकात की थी. शिंदे और अजित पवार की भी हाल ही में मीटिंग हुई थी.

मोदी सरकार से नाराज हैं लोग, UCC सिर्फ ध्यान भटकाने की कोशिश- NCP प्रमुख शरद पवार