Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • Maharashtra: रजत जयंती वर्ष मना रही है NCP, अजित पवार ने नए पदाधिकारियों को दी बधाई

Maharashtra: रजत जयंती वर्ष मना रही है NCP, अजित पवार ने नए पदाधिकारियों को दी बधाई

मुंबई। महाराष्ट्र के राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी यानी एनसीपी ने अपने सांगठनिक ढांचे में बड़ा फेरबदल किया है. दरअसल पार्टी प्रमुख शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले और राज्यसभा सांसद प्रफुल्ल पटेल को पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है. NCP नेता अजित पवार ने किया ये ट्वीट राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी आज अपना रजत जयंती वर्ष […]

तालाब किनारे की मिट्टी में दबने से दो महिलाओं की मौत
inkhbar News
  • Last Updated: June 10, 2023 15:52:19 IST

मुंबई। महाराष्ट्र के राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी यानी एनसीपी ने अपने सांगठनिक ढांचे में बड़ा फेरबदल किया है. दरअसल पार्टी प्रमुख शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले और राज्यसभा सांसद प्रफुल्ल पटेल को पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है.

NCP नेता अजित पवार ने किया ये ट्वीट

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी आज अपना रजत जयंती वर्ष मना रही है. एनसीपी नेता और शरद पवार के भतीजे अजित पवार ने पार्टी के दो नए कार्यकारी अध्यक्ष को नए पद मिलने पर बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट किया, जिसमें लिखा कि ‘शरद पवार साहब की अगुनावई में पार्टी आज अपना रजत जयंती वर्ष मना रही है. देश और प्रदेश के विकास में पार्टी अपना बहुमूल्य योगदान देगी. पार्टी का हर कार्यकर्ता और पदाधिकारी समाज को आगे बढ़ाने में काम करेगा. एनसीपी के सभी नवनिर्वाचित पदाधिरारियों को एक बार फिर से बहुत-बहुत बधाई.’

NCP प्रमुख शरद पवार को मिली धमकी

इससे पहले महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार को शुक्रवार को जान से मारने की धमकी मिली. बेटी सुप्रिया सुले ने इस बात की जानकारी दी. एनसीपी प्रमुख को धमकी मिलने के बाद सुप्रिया सुले मुंबई पुलिस कमिश्नर से मिलने उनके ऑफिस पहुंची और इसकी शिकायत दर्ज कराई.

शाह-फडणवीस से की कार्रवाई की अपील

इसके बाद मीडिया से बात करते हुए सुप्रिया सुले ने कहा कि मुझे व्हाट्सऐप पर पवार साहब के लिए धमकी भर मैसेज मिला है. एक वेबसाइट के माध्यम से उन्हें धमकी दी गई है. सांसद सुले ने कहा कि मैं यहां पुलिस से न्याय मांगने आई हूं. साथ ही उन्होंने राज्य के गृह मंत्री देवेंद्र फडणवीस और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से इस मामले में सख्त कार्रवाई की अपील की. सुले ने आगे कहा कि इस तरह के काम ठीक नहीं है. ऐसी गंदी राजनीति बंद होनी चाहिए.