Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • Maharashtra: उपमुख्यमंत्री बनने के बाद अजित पवार का प्रेस कॉन्फ्रेंस, NDA में आने का बताया कारण

Maharashtra: उपमुख्यमंत्री बनने के बाद अजित पवार का प्रेस कॉन्फ्रेंस, NDA में आने का बताया कारण

मुंबई। एनसीपी नेता अजित पवार ने 18 नेताओं के साथ आज शिवसेना शिंदे गुट का हाथ थाम लिया है. अजित पवार ने उपमुख्यमंत्री और बाकी 8 नेताओं ने मंत्री पद की शपथ ली. शपथ लेने के बाद अजित पवार प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं और उन्होंने एनडीए में शामिल होने का कारण बताया है. शरद […]

पार्टी का नाम और सिंबल मेरे पास रहेगा- प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोले अजित पवार
inkhbar News
  • Last Updated: July 2, 2023 16:11:33 IST

मुंबई। एनसीपी नेता अजित पवार ने 18 नेताओं के साथ आज शिवसेना शिंदे गुट का हाथ थाम लिया है. अजित पवार ने उपमुख्यमंत्री और बाकी 8 नेताओं ने मंत्री पद की शपथ ली. शपथ लेने के बाद अजित पवार प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं और उन्होंने एनडीए में शामिल होने का कारण बताया है.

शरद पवार ने की पीएम मोदी की तारीफ

महाराष्ट्र के नवनिर्मित उप मुख्यमंत्री अजित पवार ने शिंदे गुट का हाथ थाम लिया है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि, ‘राज्य में विकास का महत्व देना बहुत ही जरूरी है. पिछले 9 सालों से देश के पीएम मोदी जिस तरीके से विकास का काम कर रहे हैं. मुझे लगा कि मुझे भी इस यात्रा में भागीदार बनना चाहिए. एनडीए में मैं इसलिए शामिल होना चाहता था.’

40 विधायकों के समर्थन का दावा

बता दें कि शिंदे गुट में शामिल होने के बाद अजित पवार ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली. वहीं उनके साथ 9 नेताओं ने भी मंत्री पद की शपथ ली. हालांकि अभी भी शरद पवार की मुश्किल कम नहीं हुई है. दरअसल मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो कुल 40 विधायक उनके संपर्क में हैं, जो कि शिंदे गुट वाली शिवसेना में शामिल हो सकते हैं.

एनसीपी के तौर पर सरकार को समर्थन

एनडीए में शामिल हुए अजित पवार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि, ‘एनसीपी यानी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का नाम और सिंबल मेरे पास ही रहेगा.’ वहीं छगन भुजबल ने कहा है कि, ‘ हम सभी ने एनसीपी के तौर पर ही एनडीए सरकार को समर्थन दिया है, कोई अलग पार्टी नहीं बनाई है.’