Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • अखिलेश बोलते है बड़ी बोली, उन्हीं के नेता ने किया था रेप, अब क्या देगें जनता को जवाब?

अखिलेश बोलते है बड़ी बोली, उन्हीं के नेता ने किया था रेप, अब क्या देगें जनता को जवाब?

लखनऊ: अयोध्या के भदरसा सामूहिक दुष्कर्म मामले में आरोपी सपा नेता मोईद खान की मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं। अब मोईद खान के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है. ध्वस्त शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में गलत गाटा संख्या देकर हॉल और कमरा पंजाब नेशनल बैंक को किराए पर दे दिया गया था।   संबंधित […]

Akhilesh speaks loudly, his own leader had raped, now what will he answer to the public
inkhbar News
  • Last Updated: October 3, 2024 08:45:39 IST

लखनऊ: अयोध्या के भदरसा सामूहिक दुष्कर्म मामले में आरोपी सपा नेता मोईद खान की मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं। अब मोईद खान के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है. ध्वस्त शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में गलत गाटा संख्या देकर हॉल और कमरा पंजाब नेशनल बैंक को किराए पर दे दिया गया था।

 

मुकदमा दर्ज कराया

 

अथॉरिटी के नोटिस देने के बाद बैंक को इसकी जानकारी हुई. बैंक शिफ्ट होने से पीएनबी को हुआ नुकसान. जिसके बाद पीएनबी भदरसा शाखा प्रबंधक श्री प्रकाश ने पूराकलंदर थाने में मोईद खान के खिलाफ जालसाजी का मुकदमा दर्ज कराया है। मोईद खान के खिलाफ पहले से ही गैंग रेप और गैंगस्टर का मामला दर्ज है.

 

जांच शुरू कर दी

 

मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने मोईद खान के खिलाफ जालसाजी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी. पूराकलन्दर थाना प्रभारी देवेन्द्र सिंह ने बताया कि पीएनबी शाखा प्रबंधक श्री प्रकाश की ओर से मोईद खान के खिलाफ धारा 419 व 420 के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है। वहीं इस मामले की जांच शुरू कर दी गई है. गौरतलब है कि मोईद खान और उसका नौकर राजू खान नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म के आरोप में जेल में बंद हैं.

 

सियासत हो रही है

 

दोनों आरोपियों में से एक का डीएनए पीड़िता के पेट में पल रहे भ्रूण से भी मैच हो गया है. भदरसा गैंगरेप मामले पर जमकर सियासत हो रही है. समाजवादी पार्टी जहां योगी सरकार पर बदले की राजनीति का आरोप लगा रही है, वहीं बीजेपी अपराधियों का साथ देने का आरोप लगा रही है. फिलहाल इस मामले में एक और केस दर्ज होने के बाद आरोपी मोईद खान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं.

 

ये भी पढ़ें: एक नसरल्लाह मरा तो सौ पैदा हुआ, क्या अब तबाही और खौफनाक होगी, लेबनान ढाएगा कयामत?