Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • अखिलेश यादव ने केशव प्रसाद मौर्य पर कंसा तेज, कहा लौटकर बुद्धू घर आए

अखिलेश यादव ने केशव प्रसाद मौर्य पर कंसा तेज, कहा लौटकर बुद्धू घर आए

UP News :यूपी में बीजेपी के अंदर सियासी धमासान थमने का नाम नहीं ले रही है. लोकसभा चुनाव में कम सीट आने के बाद से ही कई बड़े नेता अपनी नाराजगी जता रहे हैं. इस बीच अखिलेश यादव ने बुधवार को सोशल मीडिया पर आलोचना करते हुए अपने पोस्ट में लिखा- ‘लौट के बुद्धू घर […]

akhilesh yadav
inkhbar News
  • Last Updated: July 18, 2024 12:52:02 IST

UP News :यूपी में बीजेपी के अंदर सियासी धमासान थमने का नाम नहीं ले रही है. लोकसभा चुनाव में कम सीट आने के बाद से ही कई बड़े नेता अपनी नाराजगी जता रहे हैं. इस बीच अखिलेश यादव ने बुधवार को सोशल मीडिया पर आलोचना करते हुए अपने पोस्ट में लिखा- ‘लौट के बुद्धू घर को आए.राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि अखिलेश ने अप्रत्‍यक्ष रूप से डिप्‍टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य पर तंज कसा है।

 

केशव मौर्य ने किया पलटवार

अखिलेश यादव बीजेपी पर निशान साधने से नहीं चूक रहे हैं। उन्‍होंने कहा था कि बीजेपी में हर कोई एक-दूसरे को कम दिखाने के लिए कठपुतली का खेल खेल रहा है। सबकी डोरी अलग-अलग हाथों में है। बीजेपी में पर्दे के पीछे की लड़ाई सरेआम हो गई है। इंजन ही नहीं अब तो डिब्बे भी आपस में टकरा रहे हैं.इस पर केशव मौर्य ने पलचवार करते हुए  सोशल मीडिया एक्स पर लिखा ‘सपा बहादुर अखिलेश यादव बता दें कि भाजपा की देश और प्रदेश दोनों जगह मजबूत संगठन और सरकार है.आगे लिखा कि समाजवादी पार्टी का PDA  एक धोखा है। उत्तर प्रदेश में सपा के गुंडाराज की वापसी अब संभव नहीं है 

 

दलदल में धंसती बीजेपी

इससे पहले सपा प्रमुख ने बुधवार को अपने एक बयान में कहा था कि ‘भाजपा की कुर्सी की लड़ाई के चलते यूपी में शासन-प्रशासन ठंडे बस्ते में चला गया है. भाजपा जो तोड़फोड़ की राजनीति का  काम  दूसरे दलों में करती थी. अब वही काम वो अपने दल के अंदर कर रही है.जिसके कारण भाजपा अंदरूनी झगड़ों के दलदल में धंसती जा रही है. भाजपा में जनता के बारे में सोचनेवाला कोई नहीं है.’

बता दें कि अखिलेश यादव की यह प्रतिक्रिया ऐसे समय में आई थी.जब डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य अपने दिल्ली दौरे पर थे. वहां उन्होंने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की थी. इस मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे थे.  

ये भी पढ़े :100 लाओ और सरकार बनाओ…अखिलेश ने मौर्य को दिया सीएम बनने का खुला ऑफर