लखनऊ, उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) को सांड ने घेर लिया है. दरअसल, अखिलेश बुधवार को सीतापुर का रहे थे, जब अचानक उनकी गाड़ी के सामने सांड आ गए, अखिलेश यादव ने खुद इसका वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “यूपी में सफर करना बहुत मुश्किल है, जो चल सको तो चलो.”
सपा प्रमुख अखिलेश यादव बुधवार को सीतापुर पूर्व मंत्री नरेंद्र वर्मा के भाई स्वर्गीय महेंद्र वर्मा को श्रद्धांजलि देने जा रहे थे, इसी दौरान अखिलेश का काफिला जैसे ही सीतापुर के महमूदाबाद बस स्टॉप पर रुका, वैसे ही उनकी गाड़ी के सामने एक सांड आ गया. इस पूरे वाकये को एक शक्श ने अपने कैमरे में कैद लिया, जिसे अखिलेश ने ट्विटर पर शेयर करते हुए भाजपा पर तंज कसा है. अखिलेश ने ट्वीट कर लिखा कि, “यूपी में सफर करना बहुत मुश्किल है, जो चल सको तो चलो.”
सफ़र में साँड़ तो मिलेंगे… जो चल सको तो चलो…
बड़ा कठिन है यूपी में सफ़र जो चल सको तो चलो! pic.twitter.com/ZunRV6qlPa— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) March 16, 2022
सीतापुर में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने यूपी चुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रदर्शन पर कहा कि, ‘जो चुनाव हुआ है उसमें समाजवादियों की नैतिक जीत हुई है. समाजवादी कार्यकर्ताओं और नेताओं के संघर्ष और जनता के सहयोग से समाजवादी पार्टी प्रदेश में बढ़ रही है और भाजपा घटी है, प्रदेश में हमारी सीटें और वोट प्रतिशत बढ़ा है.’
वहीं, सीतापुर में अखिलेश यादव ने कश्मीर फाइल्स की तरह की लखीमपुर खीरी काण्ड पर भी फिल्म बनने की बात कही है, उन्होंने कहा कि जब कश्मीर फाइल्स बन सकती है तो लखीमपुर फाइल्स क्यों नहीं. इसके साथ महंगाई-बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर भी अखिलेश ने भाजपा को घेरा.