Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • अखिलेश की धमकी- हम आए तो गोरखपुर पहुंचेगा बुलडोजर, योगी बोले- तुम्हारी हिम्मत नहीं..

अखिलेश की धमकी- हम आए तो गोरखपुर पहुंचेगा बुलडोजर, योगी बोले- तुम्हारी हिम्मत नहीं..

लखनऊ। सुप्रीम कोर्ट द्वारा बुलडोजर कार्रवाई पर सवाल उठाए जाने के बाद अखिलेश यादव ने बड़ा बयान दिया है। अखिलेश यादव ने सीधे-सीधे योगी को चुनौती देते हुए कहा है कि जब सपा की सरकार आएगी तो बुलडोजर का रुख गोरखपुर की तरह मोड़ दिया जायेगा। अब इसे लेकर नया संग्राम छिड़ गया है क्योंकि […]

योगी-अखिलेश
inkhbar News
  • Last Updated: September 4, 2024 12:51:02 IST

लखनऊ। सुप्रीम कोर्ट द्वारा बुलडोजर कार्रवाई पर सवाल उठाए जाने के बाद अखिलेश यादव ने बड़ा बयान दिया है। अखिलेश यादव ने सीधे-सीधे योगी को चुनौती देते हुए कहा है कि जब सपा की सरकार आएगी तो बुलडोजर का रुख गोरखपुर की तरह मोड़ दिया जायेगा। अब इसे लेकर नया संग्राम छिड़ गया है क्योंकि योगी ने अखिलेश पर बुलडोजर वाले बयान को लेकर तीखा वार किया है।

गोरखपुर में चलेगा बुलडोजर

अखिलेश यादव ने मंगलवार को पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि 2027 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी का सफाया होना तय है। इससे देश की राजनीति भी प्रभावित होगी। बीजेपी की सरकार में निर्दोषों को फंसाया जा रहा है। किसान परेशान हैं और नौजवानों का भविष्य अंधकारमय है। 2027 में सपा की सरकार बनते ही पूरे उत्तर प्रदेश के बुलडोजर का रुख गोरखपुर की तरफ होगा। अब इस पर योगी ने भी पलटवार किया है।

बुलडोजर चलाने के लिए जिगरा चाहिए

सीएम योगी ने सपा मुखिया पर हमला करते हुए कहा कि बुलडोजर चलाने के लिए दिल और दिमाग होना चाहिए। सबका हाथ उसपर सेट नहीं हो सकता। जिसके अंदर बुलडोजर जैसी क्षमता और दृढ़ प्रतिज्ञा हो वहीं उसे चला सकता है। दंगाइयों के सामने नाक रगड़ने वाले वैसे ही बुलडोजर के सामने पस्त हो जायेंगे। बुलडोजर चलाने के लिए जिगरा होना चाहिए।

 

ओमान के सुल्तान से ज्यादा अमीर हैं सोनिया गांधी? जानिए कितनी है संपत्ति