लखनऊ. अलीगढ़ में जहरीली शराब मामले में कार्रवाई हुई है। सरकार ने आबकारी आयुक्त पी गुरुप्रसाद को हटा दिया गया है। उनके स्थान पर प्रतिनियुक्ति से लौटे रिग्जयान सैंफिल को आबकारी आयुक्त बनाया गया है।
इतना ही नहीं शराब कांड में सीओ गभाना कर्मवीर सिंह को निलंबित कर दिया है। इस मामले में सीओ खैर शिवप्रताप सिंह और सीओ सिटी थर्ड विशाल चौधरी से घटना के संबंध में तीन दिनों के अंदर स्पष्टीकरण देने के लिए कहा गया है। यह जानकारी अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने दी है। इसके साथ ही एक अन्य घटना में एसएसपी अलीगढ़ ने आठ बीट सिपाहियों को निलंबित कर दिया हैं। उन पर आरोप है कि उनके इलाकों में शराब बिकती रही और मौत हो गई, उन्हें भनक तक नहीं लगी।
मालूम हो कि जिलें में जहरीली शराब के कहर से कई लोगों की मौत हो गई है। मौतों का ये आंकड़ा बढ़कर 85 हो गया है। अभी तक इस मामले में हीलाहवाली करने का आरोप लग रहा था। जिसके बाद अब सरकार की ओर से बड़ी प्रशासनिक कार्रवाई की गई है।