अलीगढ़। अलीगढ़ की सास-दामाद की लव स्टोरी सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है। बेटी की शादी से सिर्फ 9 दिन पहले दामाद के साथ भागने वाली सास घर से लाखों रुपये कैश और गहने भी लेकर गई है। अलीगढ़ पुलिस दोनों प्रेमी जोड़े को तलाशने में लगी हुई है। सास की उम्र 38 साल है जबकि दामाद 25 साल का। महिला का पति अब पुलिस से कह रहा कि बस एक बार मिलवा दीजिये।
महिला के पति ने कहा कि गाँव में पूरे परिवार का मजाक बनकर रह गया है। मां की करतूत से बेटी को ऐसा सदमा लगा है कि वो बीमार पड़ गई। 6 महीने पहले शादी फिक्स हो गई थी। होने वाला दामाद अक्सर अपने ससुराल आता था। मेरी पत्नी के कमरे में जाकर घंटों रहता था। तब हमने शक नहीं किया। अब वो लाखों रूपये और जेवरात लेकर चली गई है। उसने मां होकर बेटी की जिंदगी ख़राब कर दी। एक बार पुलिस उसको मेरे सामने लेकर आये ताकि मैं उसकी शक्ल देखकर पूछूं अपनी ही बेटी के साथ ऐसा क्यों किया?
इस घटना को लेकर पीड़ित पति जितेंद्र कुमार का कहना है कि जिस लड़के से उसकी बेटी की शादी होनी थी, वह रिश्ता तय होने के बाद से ही होने वाली सास से ज्यादा बातें करने लगा था। जितेंद्र ने कहा कि मैं बेंगलुरु में नौकरी करता हूं। मैं अपनी बेटी की शादी के लिए 3 महीने बाद घर आया तो देखा कि मेरी पत्नी अपने होने वाले दामाद से खूब बातें करती थी। दोनों 24 घंटे में से 20 घंटे फ़ोन पर बात करते थे।