Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • UP Police Department: यूपी पुलिस विभाग की सारी छुट्टियां रद्द, जानिए बड़ी वजह

UP Police Department: यूपी पुलिस विभाग की सारी छुट्टियां रद्द, जानिए बड़ी वजह

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के पुलिस विभाग की सारी छुट्टियों को रद्द कर दिया गया है। जिसके पीछे बड़ी वजह यहां पर होने वाले आगामी चुनावों को बताया जा रहा है। आगामी चुनाव के कारण रद्द हुई छुट्टियां आने वाले कुछ दिनों में उत्तर प्रदेश में दो तरह के चुनाव होने हैं। एक तो कुछ […]

Uttar Pradesh Police
inkhbar News
  • Last Updated: November 19, 2022 13:00:41 IST

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के पुलिस विभाग की सारी छुट्टियों को रद्द कर दिया गया है। जिसके पीछे बड़ी वजह यहां पर होने वाले आगामी चुनावों को बताया जा रहा है।

आगामी चुनाव के कारण रद्द हुई छुट्टियां

आने वाले कुछ दिनों में उत्तर प्रदेश में दो तरह के चुनाव होने हैं। एक तो कुछ खाली हुए सीटों पर उपचुनाव होना है और दूसरा निकाय चुनाव होना है। हालांकि अभी निकाय चुनाव के होने वाले तारीखों के बारे में कोई अधिसूचना नहीं जारी की गई है। लेकिन ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि निकाय चुनाव अगले साल जनवरी के पहले हफ्ते में आयोजित हो सकता है। वहीं अगर उपचुनाव की बात करें तो ये दिसंबर के पहले सप्ताह में आयोजित हो सकते हैं।

यूपी डीजीपी मुख्यालय ने दिया आदेश

यूपी में आगामी होने वाले उपचुनाव और निकाय चुनाव को ध्यान में रखते हुए यहां के पुलिस विभाग की सारी छुट्टियों को रद्द कर दिया गया है। चुनाव को सही तरीके से संपन्न कराने के लिए सरकार और संबधित विभाग पूरी तैयारी में लगे हुए हैं। यही कारण है चुनावों के दौरान कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने के लिए पुलिस विभाग के सभी छुट्टियों को रद्द कर दिया गया है। पुलिस डिपार्टमेंट की सभी छुट्टियों को रद्द करने का आदेश का यूपी डीजीपी मुख्यालय के द्वारा दिया गया है।

5 दिसंबर को तीन सीटों पर उपचुनाव

बता दें कि राज्य निर्वाचन आयोग को 8 जनवरी से पहले निकाय चुनाव को संपन्न कराने हैं। वहीं सूबे के कुल तीन सीटों पर उपचुनावों की तैयारियां चल रही हैं। जिसमे दो विधानसभा और एक लोकसभा सीट शामिल हैं। इन उपचुनाव सीटों पर 5 दिसंबर में वोटिंग हैं।