Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • भाजपा विधायक बने अनिल कपूर, कहा बुल्डोजर को नहर में फेंक दूंगा

भाजपा विधायक बने अनिल कपूर, कहा बुल्डोजर को नहर में फेंक दूंगा

कानपुर: कानपुर के भाजपा विधायक सुरेंद्र मैथानी का एक वीडियो में हीरो वाला अंदाज दिख रहा है। विधायक खुद को नायक का अनिल कपूर समझ कर किसी को फटकार लगा रहे है। जब विधायक ने लोगो की शिकायत सुनी तो वो भावुक हो गए और गुस्से में अधिकारी पर भड़क गए। विधायक नायक के तेवर […]

BJP MLA Surendra Maithani
inkhbar News
  • Last Updated: July 28, 2024 14:27:58 IST

कानपुर: कानपुर के भाजपा विधायक सुरेंद्र मैथानी का एक वीडियो में हीरो वाला अंदाज दिख रहा है। विधायक खुद को नायक का अनिल कपूर समझ कर किसी को फटकार लगा रहे है। जब विधायक ने लोगो की शिकायत सुनी तो वो भावुक हो गए और गुस्से में अधिकारी पर भड़क गए। विधायक नायक के तेवर में सिंचाई विभाग के अभियंता को बोल रहे है कि अगर बुल्डोजर की कार्यवाही रोकी नहीं गई तो तुम्हे और तुम्हारे बुल्डोजर को नहर में फेंक दूंगा।

बुल्डोजर कार्यवाही पर भड़के विधायक

कानपुर के शहरी इलाके में नहर के पास करीब 500 कच्ची पक्की झोपड़ियाँ बनी हुई हैं। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि ये सभी वैध हैं या अवैध। लेकिन विधायक सुरिंदर मैथानी का दावा है कि ये लोग पीढ़ियों से यहाँ रह रहे हैं और राशन, पानी, बिजली का इंतजाम कर रहे हैं। लेकिन अधिकारी किसी के दबाव में या किसी निजी लाभ के लिए इस तरह की बुलडोजर प्रक्रिया का इस्तेमाल करते हैं।

बुलडोजर को नहर में धकेल देंगे

वायरल वीडियो में विधायक फोन पर सिंचाई विभाग के इंजीनियर से धमकाते हुए बोल रहे है कि नहर के किनारे रहने वाले लोगों की तरफ बुलडोजर न लाया जाए, नहीं तो वह उन्हें और उनके बुलडोजर को नहर में धकेल देंगे।

वह इंजीनियर को अपनी बातें रिकॉर्ड करने की सलाह भी दे रहे हैं। बीजेपी विधायक का कहना है कि ये सभी परिवार 50 साल पहले यहां रह रहे थे। योगी और मोदी लोगों को घर दे रहे हैं और ये लोग उन्हें बेघर करने की कोशिश कर रहे हैं। उनके राज में ऐसा नहीं होगा।

ये भी पढ़ेः-AC रूम में बैठकर…स्वाति मालीवाल ने बेसमेंट में हुई छात्रों की मौत पर अपनी ही पार्टी पर बोला हमला