Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • बिहार में एक और पुल की हुई छती, नदी में समाया निर्माणाधीन ब्रिज का गर्डर

बिहार में एक और पुल की हुई छती, नदी में समाया निर्माणाधीन ब्रिज का गर्डर

पटना: बिहार के मधुबनी में निर्माणाधीन पुल का गर्डर गिर गया है, दो दिन पहले ही 26 जून को पुल की ढलाई हुई थी. मधेपुर प्रखंड के भेजा कोसी बांध चौक से महपतिया मुख्य सड़क के बीच का यह घटना है. इसमें फिलहाल किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है. शटरिंग के लिए […]

Bihar Bridge Collapsed
inkhbar News
  • Last Updated: June 28, 2024 21:27:54 IST

पटना: बिहार के मधुबनी में निर्माणाधीन पुल का गर्डर गिर गया है, दो दिन पहले ही 26 जून को पुल की ढलाई हुई थी. मधेपुर प्रखंड के भेजा कोसी बांध चौक से महपतिया मुख्य सड़क के बीच का यह घटना है. इसमें फिलहाल किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है. शटरिंग के लिए गर्डर बनाया गया था और तेज पानी में बह जाने से यह घटना हुई है.

निर्माणाधीन पुल का गर्डर गिरा

आपको बता दें कि लोगों ने गर्डर गिरने की बात को अफवाह फैलाया कि पुल गिर गया है. मधेपुर प्रखंड के भूतही बालन नदी पर 2.98 करोड़ की लागत से बन रहे चार पिलर के पुल में दो पिलर के बीच बीम ढालने के लिए शटरिंग किया गया था. भुतही बालन नदी में अचानक जलस्तर बढ़ जाने से गर्डर गिरा है. गर्डर गिरने के बाद जेई, एक्जीक्यूटिव और विभाग के सहायक अभियंता ने घटनास्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया है.

अचानक जलस्तर बढ़ जाने से बह गया सेंटरिंग

वहीं पुल के निर्माण को लेकर पुन: आदेश दिया गया है. इस पुल के संवेदक ने पानी सूखने पर दोबारा बीम के निर्माण की स्वीकृति भरी है. इस पुल से कुछ ही दूरी पर एशिया का सबसे लंबा पुल बन रहा है. भारत सरकार द्वारा संपोषित बिहार सरकार ग्रामीण विकास विभाग के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि गर्डर की ढलाई करने के बाद अचानक जलस्तर बढ़ गई, जिसके कारण गर्डर गिर गया.

नीतीश कुमार आज लेंगे बड़ा फैसला! बिहार से लेकर दिल्ली तक हलचल तेज