Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • माफिया अतीक की पत्नी शाइस्ता पर एक और FIR, बेटे अली और शूटर शाबिर के खिलाफ भी मुकदमा

माफिया अतीक की पत्नी शाइस्ता पर एक और FIR, बेटे अली और शूटर शाबिर के खिलाफ भी मुकदमा

प्रयागराज: उमेश पाल हत्याकांड में यूपी पुलिस के हाथ एक और बड़ी कामयाबी लगी हैं जहां पुलिस ने असद और गुलाम को छिपाने वाले तीन आरोपियों को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है. इसी कड़ी में खबर सामने आई है कि माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन की मुश्किलें भी और बढ़ गई हैं […]

Atique Ahmed
inkhbar News
  • Last Updated: April 9, 2023 20:49:43 IST

प्रयागराज: उमेश पाल हत्याकांड में यूपी पुलिस के हाथ एक और बड़ी कामयाबी लगी हैं जहां पुलिस ने असद और गुलाम को छिपाने वाले तीन आरोपियों को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है. इसी कड़ी में खबर सामने आई है कि माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन की मुश्किलें भी और बढ़ गई हैं जहां शाइस्ता पर अब एक और FIR दर्ज़ की गई है. इतना ही नहीं अतीक के बेटे अली और शूटर शाबिर के खिलाफ मुकदमा दर्ज़ किया गया है.

इन धाराओं में दर्ज़ हुई FIR

बताया जा रहा है कि आरोपी राकेश उर्फ नाकेश ने शाइस्ता परवीन के बैग को छिपाया था जो उमेश पाल हत्याकांड मामले में रिमांड पर लिया गया है. इसी की निशानदेही पर बरामद बैग में अतीक के बेटे अली के दो आधार कार्ड बरामद हुआ हैं और एक आईफोन और रजिस्टर भी बरामद किया गया था. उसका एक आधार कार्ड मोहम्मद शाबिर पुत्र सिद्धिकी के नाम का पाया गया है. इसमें अली का फोटो भी लगा है जिस संबध में अब अली, शाइस्ता और शाबिर के खिलाफ पुलिस ने IPC की धारा 419, 420, 467, 468, 471 के तहत मामला दर्ज़ किया है.

 

पुलिस करेगी पूछताछ

 

बता दें, पुलिस लगातार उमेश पाल के हत्यारों को पकड़ने के प्रयास कर रही है जिस बीच यूपी पुलिस के हाथ तीन मददगारों का लगना बड़ी कामयाबी है. बताया जा रहा है कि दिल्ली में रहने के दौरान असद ने अपने एक सहयोगी को मेरठ पहुंचाया फिर उसके सहयोगी ने सारा पैसा एकत्रित किया और असद को सारी नकदी लाकर दे दी. बताया तो ये भी जा रहा है कि मदद करने वालों में से अतीक का पुराना ड्राइवर शामिल है जो दिल्ली में रह रहा था और उसने ही असद की मदद की है. स्पेशल सेल द्वारा की गई गिरफ्तारी के बाद तीनों आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है. दूसरी ओर अतीक अहमद के बेटे असद अहमद की तलाश में भी पुलिस हाई लेवल सर्च ऑपरेशन में जुटी है.

Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल

2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “