Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • आरा हिले जिला हिले… आर्केस्ट्रा डांस देखने का 100 लोगों को चढ़ा नशा, फिर हुआ खेला

आरा हिले जिला हिले… आर्केस्ट्रा डांस देखने का 100 लोगों को चढ़ा नशा, फिर हुआ खेला

पटना: बिहार कुछ न कुछ बातों को लेकर हमेशा सुर्खियों में बना ही रहता है. वैसे तो हम बचपन में भी एक कहावत सुने ही होंगे कि एक बिहारी सब पे भारी. जी हां… इस समय भी कुछ इसी तरह का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें हजारों की संख्या में स्थानीय लोग डांस देखने […]

Ara shook, the district shook... 100 people got intoxicated to see the orchestra dance, then the game started
inkhbar News
  • Last Updated: September 4, 2024 15:05:34 IST

पटना: बिहार कुछ न कुछ बातों को लेकर हमेशा सुर्खियों में बना ही रहता है. वैसे तो हम बचपन में भी एक कहावत सुने ही होंगे कि एक बिहारी सब पे भारी. जी हां… इस समय भी कुछ इसी तरह का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें हजारों की संख्या में स्थानीय लोग डांस देखने के लिए बालकनी, पेड़ और इमारतों की छतों पर चढ़ गए हैं. वहीं कुछ लोग को देखा जा सकता है कि स्टेज के आसपास और सड़क किनारे भी खड़े हैं.

 

100 लोग खड़े हुए हैं

 

बता दें कि करीब 100 लोग टीन की छत पर खड़े होकर आर्केस्ट्रा डांस का लुफ्त उठाते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं तभी अचानक टीन की छत गिर जाती है गई और उसके नीचे खड़े कई लोग उसके चपेट में आ जाते हैं.

 

 

भगदड़ मच गया

 

वहीं छत के अचानक गिरने के बाद भगदड़ मच जाती है और लोग चीखने-चिल्लाने लगते हैं. हालांकि जैसे ही घटना की सूचना पुलिस को मिलती है वैसे ही मौके पर पहुंचकर और घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया.

 

ये भी पढ़ें: लिविंग रूम में… कपल रात का खाना खाने के लिए हो रहे थे तैयार, जिसका वीडियो हुआ वायरल