नई दिल्ली : Teaching and Non Teaching Recruitment 2022 आर्मी पब्लिक स्कूल द्वारा टीचिंग एव नॉन टीचिंग पदों पर निकली बहाली. योग्य और इच्छुक कैंडिडेट आर्मी पब्लिक स्कूल भर्ती 2022 के लिए ऑफलाइन आवेदन कर सकते है.
आर्मी पब्लिक स्कूल भर्ती 2022 में पीआरटी, टीजीटी, स्पेशल एजुकेटर और यूडीसी, एलडीसी, एडमिन सुपरवाइजर, असिस्टेंट लाइब्रेरियन, साइंस लैब अटेंडेंट जैसे गैर-शिक्षण पदों पर बहाली निकली है. इन पदों पर इच्छुक उम्मीदवार का चयन इंटरव्यू के जरिए होगा. ये बहाली आर्मी पब्लिक स्कूल हिसार, प्रयागराज और भठिंडा के लिए निकली है.
पीआरटी (सभी विषय)
पीआरटी (कंप्यूटर)
पीआरटी (कला और शिल्प)
पीआरटी (संगीत)
टीजीटी – अंग्रेजी, गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, हिंदी और संस्कृत
यूडीसी
एलडीसी
एडमिन सुपरवाइजर
असिस्टेंट लाइब्रेरियन
साइंस लैब अटेंडेंट
कंप्यूटर लैब टैक्नीशियन
पीआरटी (कंप्यूटर)- इसमे कैंडिडेट को कंप्यूटर विज्ञान में बी.टेक के साथ विश्वविद्यालय या मान्यता प्राप्त संस्थान से कंप्यूटर विज्ञान में एक वर्षीय स्नातकोत्तर डिप्लोमा होना अनिवार्य है.
टीजीटी – आवेदकों को ग्रेजुएट पास होना जरूरी है.
यूडीसी – उम्मीदवार को बीकॉम या क्लर्क के रूप में पंद्रह साल का experience होना अनिवार्य.
असिस्टेंट लाइब्रेरिय – उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से पुस्तकालय विज्ञान में डिप्लोमा होना चाहिए.
साइंस लैब अटेंडेंट –इसमे आवेदकों को 10+ 2 विज्ञान और कंप्यूटर की जानकारी होना अनिवार्य है.
नए उम्मीदवार : 40 वर्ष तक
अनुभवी उम्मीदवार : 40-57 वर्ष
यूडीसी : 55 वर्ष
सभी उम्मीदवार प्रमाण पत्र और एक डिमांड ड्राफ्ट के साथ भेज सकते है. इसे स्कूल के वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते है.