Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • Arrah Murder: आरा में दो गुट भिड़े, दारोगा के भाई की हत्या, जानिए पूरा विवाद

Arrah Murder: आरा में दो गुट भिड़े, दारोगा के भाई की हत्या, जानिए पूरा विवाद

पटना: झारखंड पुलिस में कार्यरत दारोगा के भाई की हत्या 17 जनवरी की रात गोली मारकर कर दी गई. यह घटना नवादा थाना क्षेत्र के जगदेव नगर मोहल्ले की है. वहीं मृतक की पहचान नवादा थाना क्षेत्र के तिलक नगर कतीरा के रहने वाले रिटायर्ड आर्मी राम कुमार सिंह के बेटे अमन कुमार के रूप […]

Arrah Murder
inkhbar News
  • Last Updated: January 18, 2024 12:01:18 IST

पटना: झारखंड पुलिस में कार्यरत दारोगा के भाई की हत्या 17 जनवरी की रात गोली मारकर कर दी गई. यह घटना नवादा थाना क्षेत्र के जगदेव नगर मोहल्ले की है. वहीं मृतक की पहचान नवादा थाना क्षेत्र के तिलक नगर कतीरा के रहने वाले रिटायर्ड आर्मी राम कुमार सिंह के बेटे अमन कुमार के रूप में हुई है जो इंटर का छात्र था. दो गुटों में हुई लड़ाई के बाद अमन को पीछे से सिर में गोली लगी और इससे उसकी मौत हो गई।

वहीं इस बात की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची नवादा पुलिस ने घटनास्थल से एक पिस्टल और दो खोखा बरामद किया है. वहीं आरा एएसपी चंद्र प्रकाश सदर अस्पताल पहुंचे और मृतक के परिजनों से इस घटना की जानकारी ली. वहीं हत्या के बाद दो स्कॉर्पियो को गुस्साए लोगों ने क्षतिग्रस्त कर दिया, साथ ही एक घर पर उग्र भीड़ ने हमला भी किया।

क्या है मामला?

स्थानीय लोगों के मुताबिक आपस में दो गुट के लड़के झगड़ रहे थे. इसी दौरान गली में दोनों गुटों ने एक-दूसरे पर फायरिंग शुरू कर दी. भागने के दौरान पीछे से अमन के सिर में गोली लगी जिससे मौके पर उसकी मौत हो गई. इस संबंध में मृतक के बड़े भाई संजय सिंह ने बताया कि वह रात में सोए थे. उन्हें फोन पर खबर मिली कि जगदेव नगर गली नंबर एक में कुछ लड़कों ने मिलकर अमन की गोली मारकर हत्या कर दी।

बताया जा रहा है कि बीते मंगलवार की शाम जगदेव नगर के रहने वाले फुलेश्वर सिंह के घर के शीशे को तोड़ दिया गया था. इसको लेकर उनके बड़े बेटे अनूप और आर्यन से दूसरे गुट के लड़कों से जमकर मारपीट हुई थी. इसी विवाद को लेकर आर्यन के घर पर बुधवार की देर शाम एक गुट ने हमला कर दिया।

यह भी पढ़े : 

The Kerala Story: अदा शर्मा ने केरला स्टोरी के आलोचकों को दिया करारा जवाब, कही ये बात

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन