Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • Arvind Kejriwal: सीएम केजरीवाल विपश्यना से लौटे, बोले-इस साधना से मिलती है असीम शांति

Arvind Kejriwal: सीएम केजरीवाल विपश्यना से लौटे, बोले-इस साधना से मिलती है असीम शांति

नई दिल्ली: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल 10 दिन की विपश्यना साधना के बाद शनिवार को वापस लौटे हैं. उन्होंने सोशल मीडिया के एक्स प्लेटफार्म पर पोस्ट भी किया है. पोस्ट में लिखा है कि 10 दिन की विपश्यना साधना के बाद आज वापस लौटा. इस साधना से असीम शांति मिलती है. उन्होंने आगे लिखा […]

cm arvind kejriwal
inkhbar News
  • Last Updated: December 30, 2023 13:35:30 IST

नई दिल्ली: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल 10 दिन की विपश्यना साधना के बाद शनिवार को वापस लौटे हैं. उन्होंने सोशल मीडिया के एक्स प्लेटफार्म पर पोस्ट भी किया है. पोस्ट में लिखा है कि 10 दिन की विपश्यना साधना के बाद आज वापस लौटा. इस साधना से असीम शांति मिलती है. उन्होंने आगे लिखा कि नई ऊर्जा के साथ आज से फिर जनता की सेवा में लगेंगे।

आपको बता दें कि 23 दिसंबर को ईडी ने सीएम केजरीवाल को नया नोटिस भेजा. इसमें शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्‍ड्र‍िंग केस की जांच के सिलसिले में दिल्‍ली के सीएम को 3 जनवरी को पेश होने के लिए कहा गया है. सीएम केजरीवाल को भेजा गया ये तीसरा समन है. उनको पहले दो नवंबर और उसके बाद 21 दिसंबर को ईडी के सामने पेश होने के लिए नोटिस भेजा गया था, लेकिन सीएम केजरीवाल ने पेश होने से इनकार कर दिया था।

आप की प्रतिक्रिया

आप के नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि ईडी की तरफ से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भेजा गया नया समन कानूनी प्रक्रिया से अधिक केंद्र का राजनीतिक दिखावा प्रतीत होता है। सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में भारद्वाज ने कहा कि ‘हर कोई जानता है कि सीएम अरविंद केजरीवाल विपश्यना में हैं। ईडी को भी अच्छी तरह मालूम है कि उनको समन नहीं दिया जा सकता, क्योंकि जब वह 10 दिनों के लिए विपश्यना में हैं और इस दौरान उनके पास संचार का कोई भी माध्यम नहीं है।

यह भी पढ़े : 

The Kerala Story: अदा शर्मा ने केरला स्टोरी के आलोचकों को दिया करारा जवाब, कही ये बात

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन