Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • अरविंद केजरीवाल को तो मिल गई जमानत, अब हेमंत सोरेन का क्या?

अरविंद केजरीवाल को तो मिल गई जमानत, अब हेमंत सोरेन का क्या?

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट ने बड़ी राहत दी है। दरअसल केजरीवाल को 1 जून तक अंतरिम जमानत दे दी गई है। सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के दौरान कहा कि उनके प्रचार पर पाबंदी नहीं है हालांकि 2 जून को उन्हें हर हाल में सरेंडर करना होगा। अब जब अरविंद […]

(हेमंत सोरेन-ईडी)
inkhbar News
  • Last Updated: May 10, 2024 15:49:52 IST

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट ने बड़ी राहत दी है। दरअसल केजरीवाल को 1 जून तक अंतरिम जमानत दे दी गई है। सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के दौरान कहा कि उनके प्रचार पर पाबंदी नहीं है हालांकि 2 जून को उन्हें हर हाल में सरेंडर करना होगा। अब जब अरविंद केजरीवाल को जमानत मिल गई है तो ऐसे में सवाल उठता है कि झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन को अब राहत मिलेगी।

कपिल सिब्बल ने दाखिल की है याचिका

दरअसल हेमंत सोरेन ने भी SC में जमानत याचिका दाखिल कर रखी है। उनकी तरफ से वकील कपिल सिब्बल ने याचिका दाखिल करते हुए कहा है कि लोकसभा चुनाव में वो अपनी पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार करना चाहते हैं। SC याचिका पर सोमवार यानी 13 मई को सुनवाई करेगी। सोमवार को पता चलेगा कि अरविंद केजरीवाल की तरह क्या हेमंत सोरेन को भी जमानत दी जाएगी।

जमीन घोटले में हुए थे गिरफ्तार

मालूम हो कि 31 जनवरी को जमीन घोटाले के आरोप में 8 घंटे की पूछताछ के बाद हेमंत सोरेन को ED ने गिरफ्तार कर लिया था। गिरफ़्तारी से पहले रात साढ़े 8 बजे के करीब उन्होंने राजभवन पहुंचकर इस्तीफा दिया था। इस दौरान उनके साथ ED की टीम भी मौजूद थी। वहीं अरविंद केजरीवाल ने गिरफ्तारी और बाद में तिहाड़ जेल जाने के बाद भी अब तक दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा नहीं दिया है।

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को 1 जून तक मिली अंतरिम जमानत’

Arvind Kejriwal Bail: सुप्रीम कोर्ट ने इस शर्त पर केजरीवाल को दी है 24 दिनों की जमानत