जयपुर। राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत चोटिल हो गए थे. उनको इलाज के लिए सवाई मानसिंह हॉस्पिटल यानी एसएमएस अस्तपाल में भर्ती कराया गया था. अब डॉक्टर्स ने उनको छुट्टी दे दी है.
बता दें कि राजस्थान सीएम को सीएम आवास पर टहलने के दौरान चोट लगी थी. जिसके कारण वो अस्पताल में भर्ती हुए. पहले राजस्थान सीएम की तबियत खराब होने की खबर सामने आ रही थी, लेकिन अधिकारियों ने बाद में इसको नकार दिया. खबरों की माने तो राजस्थान सीएम के पैर की दोनों उंगलियां फ्रैक्चर हो गया. इसका प्राथमिक उपचार राज्य के एसएमएस अस्पताल में हुआ. अब अशोक गहलोत घर लौट चुके हैं.
सीएम अशोक गहलोत ने एक ट्वीट किया है. इसमें उन्होंने कहा है कि, ‘ आज एक बैठक के बाद आवास पर अपने कक्ष में जाते समय पैर फिसलने से दोनों पैर के अंगूठों में चोट आई है। SMS अस्पताल में प्रारम्भिक इलाज के बाद आवास पर आ गया हूं। फ्रेक्चर होने के कारण डॉक्टरों की सलाह पर कुछ दिन आवास से ही कार्य जारी रखूंगा। ‘
https://twitter.com/ashokgehlot51/status/1674435964695896065