Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • Atiq Ahmed: 17 साल पुराने मामले में आज प्रयागराज की MP-MLA कोर्ट में पेश होगा अतीक अहमद, कल नैनी जेल हुआ था शिफ्ट

Atiq Ahmed: 17 साल पुराने मामले में आज प्रयागराज की MP-MLA कोर्ट में पेश होगा अतीक अहमद, कल नैनी जेल हुआ था शिफ्ट

लखनऊ। बाहुबली माफिया मुख्तार अंसारी आज प्रयागराज की एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश होगा। आज सुबह 10 बजे अतीक और उसके भाई अशरफ को हाई सिक्योरिटी के बीच स्पेशल एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश किया जाएगा। 24 घंटे में तय किया 1300 किमी का सफर पूर्व सांसद और माफिया मुख्तार अंसारी को कल 24 घंटे के अंदर […]

17 साल पुराने मामले में आज प्रयागराज की MP-MLA कोर्ट में पेश होगा अतीक अहमद, कल नैनी जेल हुआ था शिफ्ट
inkhbar News
  • Last Updated: March 28, 2023 07:16:03 IST

लखनऊ। बाहुबली माफिया मुख्तार अंसारी आज प्रयागराज की एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश होगा। आज सुबह 10 बजे अतीक और उसके भाई अशरफ को हाई सिक्योरिटी के बीच स्पेशल एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश किया जाएगा।

24 घंटे में तय किया 1300 किमी का सफर

पूर्व सांसद और माफिया मुख्तार अंसारी को कल 24 घंटे के अंदर गुजरात के साबरमती जेल से प्रयागराज के नैनी जेल में शिफ्ट कर लिया गया था। पुलिस ने ये काम तय समय सीमा से पहले ही पूरा कर लिया था। जहां यूपी पुलिस का काफिला अतीक को लेकर गुजरात, मध्यप्रदेश, राजस्थान होते हुए यूपी तक पहुंचा। इस दौरान इस काफिले ने 1300 किलोमीटर का सफर तय किया था।

अतीक और भाई अशरफ कोर्ट में होंगे पेश

इसी कड़ी में अब मंगलवार यानी आज अतीक और उसके भाई अशरफ को प्रयागराज की एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट में पेश किया जाएगा। अशरफ को लेकर भी यूपी पुलिस की दूसरी टीम बरेली जेल से प्रयागराज में शिफ्ट कर दिया गया था। ऐसे में आज कोर्ट में माफिया अतीक अहमद के साथ उसके भाई अशरफ की भी पेशी होगी।

उमेश पाल अपहरण मामले में होगा पेश

बता दें कि प्रयागराज की एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट में साल 2006 में हुए उमेश पाल के अपहरण मामले में पेश किया जाएगा। यहां अदालत अतीक अहमद पर राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल के अपहरण से जुड़े आरोपों में सजा सुनाने वाली है।