Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • सवाल पूछे जाने पर आखें तरेरने लगा अतीक, किए कई बड़े खुलासे

सवाल पूछे जाने पर आखें तरेरने लगा अतीक, किए कई बड़े खुलासे

लखनऊ: यूपी माफिया अतीक अहमद और भाई अशरफ चार दिन के रिमांड पर है। यूपी एटीएस उनको रिमांड पर लेकर लगातार पूछताछ कर रही है। इस पूछताछ में कई बड़े राजों से पर्दा हट रहा है। माफिया अतीक अहमद और अशरफ से शुक्रवार को उत्तर प्रदेश STS ने धूमनगंज थाने में पूछताछ की। अतीक और […]

सवाल पूछे जाने पर आखें तरेरने लगा अतीक, किए कई बड़े खुलासे
inkhbar News
  • Last Updated: April 14, 2023 17:22:29 IST

लखनऊ: यूपी माफिया अतीक अहमद और भाई अशरफ चार दिन के रिमांड पर है। यूपी एटीएस उनको रिमांड पर लेकर लगातार पूछताछ कर रही है। इस पूछताछ में कई बड़े राजों से पर्दा हट रहा है। माफिया अतीक अहमद और अशरफ से शुक्रवार को उत्तर प्रदेश STS ने धूमनगंज थाने में पूछताछ की। अतीक और अशरफ जब धूमनगंज थाने पहुंचे तो उन्हें जमीन पर बिछे बोरे पर बैठने के लिए कहा गया। बेटे असद की मौत के बाद अतीक अहमद ने उमेश पाल की हत्या के मामले का राजफास कर दिया है। उमेश पाल मर्डर केस में अतीक ने STS के सामने कई राज खोले है।

 

➨ क्या बोला माफिया अतीक

इस दौरान अतीक बार-बार अपने बेटे असद का चेहरा दिखाने की गुहार लगाता रहा। यूपी STS ने जब फिर यही सवाल किया तो माफिया अतीक बड़ी-बड़ी आंखें दिखाने लगा। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, अतीक ने यूपी एसटीएफ के सामने उमेश की हत्या की साजिश का पर्दाफाश किया और दावा किया कि जब वह साबरमती जेल में था, तो उसने उमेश की मौत की साजिश रची, जिसे उसके बेटे असद ने अंजाम दिया।

 

➨ पत्नी शाइस्ता परवीन का अहम रोल

इसी पड़ताल से उमेश पाल हत्याकांड में माफिया पत्नी शाइस्ता परवीन की भूमिका भी सामने आई। अशरफ और अतीक की हत्या की साजिश उसी फोन से शुरू हुई जो जेल में पहुंचा था। इसी प्लानिंग के साथ 24 फरवरी को उमेश पाल की सरेआम गोलियों से भून कर हत्या कर दी गई।

 

➨ ऐसे रची उमेशपाल हत्या की साज़िश

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अतीक ने कहा कि उमेश की हत्या की साजिश जेल में रहते हुए रची गई थी। उसकी बीवी शाइस्ता परवीन से नया मोबाइल फोन और सिम कार्ड खरीदने को कहा गया। बाद में बरेली जेल में अशरफ को यह फोन और एक सिम कार्ड दिया गया। इसी फोन के जरिए अतीक और अशरफ के बीच कॉल पर हत्याकांड को लेकर साजिश रची गई थी। इसके बाद पूरी प्लानिंग के साथ उमेश पाल का 24 फरवरी को दिनदहाड़े क़त्ल कर दिया गया।

 

 

➨ अतीक से संपर्क में थी शाइस्ता

आपको बता दें, अतीक के करीबियों ने कहा कि अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन अभी सरेंडर नहीं करने वाली है। बताया जा रहा है कि शाइस्ता 2 दिन पहले यानी कि 11 अप्रैल तक अतीक के संपर्क में थी। साबरमती जेल में रहने के दौरान अतीक और शाइस्ता दोनों की आपस में बात हो रही थी। माना जा रहा है कि शाइस्ता गिरफ्तारी से बचने के लिए हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट का रुख करेंगी।

 

➨ “शाइस्ता नहीं करेंगी सरेंडर”- अतीक के करीबी

आपको बता दें, एनकाउंटर के बाद ऐसी भी खबरें तेज़ हो गई थी कि गैंगस्टर अतीक अहमद की बीवी शाइस्ता परवीन भी अगले 24 घंटे में सरेंडर कर सकती है। माना जा रहा था कि शाइस्ता वकीलों के जरिए खुद को पुलिस के हवाले कर सकती हैं। खबर थी कि शाइस्ता अपने बेटे असद का चेहरा आखिरी बार देखने के लिए खुद को पुलिस के हवाले करेगी। लेकिन अब मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, अतीक के करीबियों का ऐसा कहना है कि शाइस्ता परवीन खुद को सरेंडर नहीं करने वाली है।

 

यह भी पढ़ें :

 

Delhi Excise Case: बीजेपी बोली- ‘अरविंद केजरीवाल का अहंकार टूटेगा, AAP के पास सवालों का नहीं है जवाब’

मनीष सिसोदिया का दावा! बीजेपी ने मेरे खिलाफ सभी सीबीआई, ईडी मामलों को बंद करने की रखी पेशकश