प्रयागराज। अयोध्या छावनी के पीठाधीश्वर जगद्गुरु परमहंस महाराज ने औरंगजेब की कब्र को लेकर फडणवीस सरकार को चुनौती दी है। उन्होंने महाराष्ट्र सरकार से कहा है कि अगर कब्र नहीं हटाया गया तो जैसे बाबरी मस्जिद का विध्वंश हुआ था, वैसे ही औरंगजेब की कब्र के साथ होगा। उन्होंने महाराष्ट्र में स्थित औरंगजेब की कब्र को कलंक बताया।
मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस से हमने औरंगजेब की कब्र को हटाने की मांग की है। अगर मौजूदा सरकार कब्र हटाने के लिए तैयार होती है तो ठीक है वरना हम लोग खुद महाराष्ट्र के लिए कूच करेंगे। महाकुंभ में आएं 2 करोड़ संत अपने हाथों से यह कलंक मिटाएंगे। औरंगजेब की कब्र महाराष्ट्र के लिए सबसे बड़ा कलंक है, इसका मिटना जरूरी है।
अयोध्या में यहां मिलता है तीन टाइम का मुफ़्त खाना, रोज आते हैं करीब 15 हज़ारों लोग
PM मोदी के भतीजे ने महाकुंभ में जीता सबका दिल, दोस्तों के संग गाया कबीर भजन, VIDEO वायरल
परमहंस महाराज ने आगे कहा कि मैंने कई बार मुंबई महाराष्ट्र का दौरा किया है। भाजपा और शिवसेना से आग्रह किया है कि औरंगजेब नामक कलंक को हटाए। पहले भी सरकार से कह चुका हूं और एक बार और कह रहा हूं। प्रयागराज में इतनी बड़ी संख्या में साधु संत आए हैं। जैसे ही महाकुंभ संपन्न होता है, पूरा संत समाज महाराष्ट्र के लिए कूच करेगा। इसे लेकर हिंदूवादी संगठनों से भी बातचीत की जाएगी।
ट्रंप के शपथ ग्रहण में दिखा भारत का भौकाल, जयशंकर को सबसे आगे बैठा देखकर चीन-पाकिस्तान परेशान!
शपथ लेते ही ट्रंप ने किये 10 ऐलान: पनामा नहर लेंगे कब्जे में,अवैध एंट्री बंद, दुनिया में मचा हड़कंप!
पिक्चर अभी बाकी है…मेरे दोस्त, अमेरिकी राजदूत भारत छोड़ते वक्त हुए भावुक