Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • आधी रात में हाईवे पर फंसे परिवार की मदद के लिए रुका ऑटोवाला…ले ली जान!

आधी रात में हाईवे पर फंसे परिवार की मदद के लिए रुका ऑटोवाला…ले ली जान!

गाजियाबाद: यूपी में हमें अकसर कुछ न कुछ घटना सुनने को मिल ही जाता है. वहीं इस समय भी इसी तरह का एक मामला सामने आया है. जहां बृहस्पतिवार रात करीब 12 बजे मसूरी इलाके में एनएच-नौ पर हापुड़ से दिल्ली की तरफ परिवार के साथ मैनुद्दीन जा रहे थे, तभी उनकी कार खराब हो […]

Auto driver stopped help family stranded highway in middle of night took his life
inkhbar News
  • Last Updated: August 17, 2024 13:57:17 IST

गाजियाबाद: यूपी में हमें अकसर कुछ न कुछ घटना सुनने को मिल ही जाता है. वहीं इस समय भी इसी तरह का एक मामला सामने आया है. जहां बृहस्पतिवार रात करीब 12 बजे मसूरी इलाके में एनएच-नौ पर हापुड़ से दिल्ली की तरफ परिवार के साथ मैनुद्दीन जा रहे थे, तभी उनकी कार खराब हो जाता है. जिस वजह से उन्हें एक ऑटो चालक को मदद के लिए रोका. इसी दौरान पीछे से आ रहे ट्रक ने कार और  ऑटो को टक्कर मार दी. वहीं मौके से ट्रक चालक फरार हो गया. इस हादसे में कार मालिक मोइनुद्दीन, पत्नी आलिया और बेटा मीरव घायल हो गए, जबकि ऑटो चालक की मौके पर ही मौत हो गई.

 

कार खराब हुई

 

वहीं इस मामले को लेकर एडीसीपी यातायात पीयूष सिंह ने बताया कि जैसे ही सूचना मिली है, वैसे ही टीम मौके पर जाकर जांच की. तो पता चला कि हापुड़ के हाफिजपुर के अब्दुल्लापुर मोड़ी निवासी मोइनुद्दीन अपने पूरे परिवार के साथ दिल्ली जा रहे थे. तभी उनकी कार मसूरी में नहर के फ्लाईओवर के ऊपर खराब हो जाती है. उन्होंने अपनी कार को साइड में लगाया और ऑटो चालक को मदद के लिए रोका.

 

ट्रक ने टक्कर मारी

 

तभी पीछे से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी. वहीं कार सवार मोइनुद्दीन, उनकी पत्नी और बेटा पिलखुवा के अस्पताल में एडमिट है, जबकि ऑटो चालक नरेंद्र कुमार यादव की मौत हो गई. हालांकि नरेंद्र अपने परिवार में अकेला ही कमाने वाला था. वहीं उसके चार बच्चे भी हैं. इस मामले में पिता सुखराम ने तहरीर दी है और मामले में आगे की कार्रवाई चल रही है.

 

 

ये भी पढ़ें: ऐसा बेटा हर घर में हो… रेपिस्ट बेटे की मां ने कही ये बात, समाज में क्या मुंह दिखाऊंगी