Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • बबिता चौहान ने अपर्णा यादव को किया फेल, जानें महिला आयोग की अध्यक्ष कौन?

बबिता चौहान ने अपर्णा यादव को किया फेल, जानें महिला आयोग की अध्यक्ष कौन?

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य में महिला आयोग का गठन कर बबिता चौहान को इसका अध्यक्ष नियुक्त किया है। बता दें, महिला आयोग में एक अध्यक्ष और दो उपाध्यक्ष होते हैं, जिसमें बबिता चौहान को अध्यक्ष के रूप में चुना गया है. वहीं मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव और बीजेपी नेता […]

Babita Chauhan Mahila Aayog adhyaksh, Aparna Yadav
inkhbar News
  • Last Updated: September 4, 2024 18:19:50 IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य में महिला आयोग का गठन कर बबिता चौहान को इसका अध्यक्ष नियुक्त किया है। बता दें, महिला आयोग में एक अध्यक्ष और दो उपाध्यक्ष होते हैं, जिसमें बबिता चौहान को अध्यक्ष के रूप में चुना गया है. वहीं मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव और बीजेपी नेता चारू चौधरी को उपाध्यक्ष बनाया गया है। इसके साथ ही, कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा के अभियान ‘लड़की हूं, लड़ सकती हूं’ की पोस्टर गर्ल रही डॉक्टर प्रियंका मौर्य सहित 25 बीजेपी नेताओं को आयोग का सदस्य नियुक्त किया गया है।

Uttar Pradesh Rajya Mahila Ayog

कौन है बबिता चौहान

बबिता चौहान भारतीय जनता पार्टी में सक्रिय नेता के रूप में जानी जाती हैं। इसके अलावा वे वर्तमान में बीजेपी महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष के पद पर कार्यरत हैं और यूपी बीजेपी कार्यकारिणी की भी सदस्य हैं। इतना ही नहीं वे खेरागढ़ से जिला पंचायत की भी सदस्य हैं। बीजेपी महिला मोर्चा की क्षेत्रीय अध्यक्ष के पद पर रह चुकी बबिता चौहान को अब राज्य महिला आयोग का अध्यक्ष बनाया गया है। बता दें, यह नियुक्ति एक वर्ष के लिए की गई है।

Babita Chauhan, CM Yogi

योगी आदित्यनाथ से मुलाकात

बबिता चौहान आगरा ही रहने वाली है। वहीं बबिता ने राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव को पीछे छोड़ते हुए इस पद अपनी जगह बनाई है। बात दें, बबिता चौहान के पति जितेंद्र चौहान, लायंस क्लब इंटरनेशनल के डायरेक्टर हैं और दोनों पति-पत्नी को समाजसेवा के क्षेत्र में कई पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चूका हैं। बबिता की उनकी नियुक्ति के बाद उनके घर पर बधाई देने वालों की लाइन लग गई है। वहीं बबिता चौहान ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात के बाद राज्य महिला आयोग के अध्यक्ष पद का कार्यभार संभाल लिया है।

यह भी पढ़ें: हरियाणा में स्वीपर जॉब के लिए लगी लंबी कतार, 40 हज़ार से ज्यादा ग्रेजुएट भर चुके आवेदन