Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • शराब के दीवानों के लिए बैड न्यूज…दिल्ली में इतने दिनों तक रहेगा ‘ड्राई डे’,नहीं मिलेगा मयखानों और बार में जाम

शराब के दीवानों के लिए बैड न्यूज…दिल्ली में इतने दिनों तक रहेगा ‘ड्राई डे’,नहीं मिलेगा मयखानों और बार में जाम

दिल्ली सरकार ने विधानसभा चुनाव से पहले एक बड़ा फैसला लिया है, जिससे शराब के दीवानों को बड़ा झटका लगने वाला है। शराब की दुकानें और शराब परोसने वाले अन्य प्रतिष्ठानों को दिल्ली सरकार ने शहर में तीन से पांच फरवरी तक मतदान के दिन और आठ फरवरी को नतीजे घोषित होने के दिन बंद रखने का आदेश दिया है।

alcohol
inkhbar News
  • Last Updated: January 22, 2025 08:54:22 IST

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार ने विधानसभा चुनाव से पहले एक बड़ा फैसला लिया है, जिससे शराब के दीवानों को बड़ा झटका लगने वाला है। शराब की दुकानें और शराब परोसने वाले अन्य प्रतिष्ठानों को दिल्ली सरकार ने शहर में तीन से पांच फरवरी तक मतदान के दिन और आठ फरवरी को नतीजे घोषित होने के दिन बंद रखने का आदेश दिया है। इसके चलते 3 फरवरी की शाम 6 बजे से 5 फरवरी की शाम 6 बजे तक और फिर 8 फरवरी को मतगणना के दिन ड्राई डे रहेगा।

ड्राई डे घोषित किया

जानकारी के अनुसार हाल में दिल्ली एक्साइज कमिश्नर द्वारा जारी एक अधिसूचना में मतदान के दिन और मतगणना के दिन विभिन्न आबकारी लाइसेंसों के लिए 70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा के लिए आबकारी नियम-2010 के तहत ‘ड्राई डे’ घोषित किया गया है। इस अधिसूचना के अनुसार दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए यह आदेश दिया गया है कि-आने वाले 3 फरवरी को शाम 6 बजे तक और मतगणना के दिन यानी 8 फरवरी को ड्राई डे रहेगा।

बंद रहेंगी शराब की दुकानें

इस घोषणा के तहत दिल्ली में ड्राई डे के दौरान किसी भी दुकान, बार आदि में शराब नहीं मिलेगी। इसके साथ ही होटल, रेस्तरां में शराब नहीं परोसे जाएंगे। इस घोषणा में साफ कहा गया है कि-किसी भी प्रतिष्ठानों या शराब बेचने या परोसने वाले क्लबों को भी शराब बेचने या परोसने की अनुमति नहीं होगी। इसके अलावा स्टार होटल, रेस्तरां, गैर-स्वामित्व वाले क्लब या फिर किसी अन्य के द्वारा चलाए जाने वाले होटलो को भी शराब परोसने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए।

Also Read…

आज बदल जाएगा इन राशियों का भाग्य, चमक जाएगी फूटी किस्मत, भगवान गणेश की कृपा से जीवन में होगा खुशियों का आगमन

Tags